Hindi Newsखेल न्यूज़Novak Djokovic reaches Australian Open 2023 Final after beating Tommy Paul

Australian Open 2023: टॉमी पॉल को रौंदकर फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, क्या इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर पाएंगे बराबरी?

Novak Djokovic in Australian Open 2023 Final: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में कदम रख दिया है। वह खिताबी मुकाबले में स्टेफानोस सिटिसिपास से भिड़ेंगे।

Md.Akram भाषा, मेलबर्नFri, 27 Jan 2023 07:01 PM
share Share
Follow Us on
Australian Open 2023: टॉमी पॉल को रौंदकर फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, क्या इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर पाएंगे बराबरी?

सर्बिया के चौथे वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को यहां गैर वरीय अमेरिकी खिलाड़ी टॉमी पॉल पर 7-5, 6-1, 6-2 की जीत से ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में प्रवेश किया जिसमें वह रविवार को तीसरे वरीय स्टेफानोस सिटसिपास के सामने होंगे। जोकोविच इस तरह मेलबर्न पार्क में 10वीं चैम्पियनशिप और 22वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने से महज एक मैच दूर हैं। जोकोविच सेमीफाइनल में शुरू में लड़खड़ाये लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन में लगातार जीतने की लय 27 मैच कर ली जो 1968 से शुरू ओपन युग में सबसे लंबी है।

हालांकि इस जीत की लय में एक साल पहले बाधा आयी थी जब जोकोविच को कोविड-19 टीकाकरण नहीं करवाने के कारण ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया था। उन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है लेकिन इस साल आव्रजन पर लगी पांबदियों में ढील दी गयी है। अब वह रविवार को सिटसिपास के सामने होंगे जिन्होंने तीसरे सेट में दो मैच प्वाइंट गंवाने के बाद अच्छी वापसी करके कारेन खाचनोव को चार सेट तक चले मैच में हराकर पहली बार मेलबर्न पार्क के फाइनल में जगह बनाई। सिटसिपास ने यह मैच आखिर में 7-6 (2), 6-4, 6-7 (6), 6-3 से जीता। 

फाइनल में विजेता कोई भी रहे, वो खिलाड़ी एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जायेगा। जोकोविच की इस शीर्ष स्थान पर वापसी होगी जिस पर वह किसी अन्य खिलाड़ी से ज्यादा हफ्तों तक काबिज रह चुके हैं लेकिन सिटसिपास अगर जीत जाते हैं तो वह पहले नंबर पर पर्दापण करेंगे। सिटसिपास इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ओपन में तीन बार सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए थे। वह अपने करियर में दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे हैं। वहीं जोकोविच ने कभी भी मेलबर्न में सेमीफाइनल या फाइनल मैच नहीं गंवाया है जिसमें उनका रिकॉर्ड 'परफेक्ट' 19-0 है और उनके नौ खिताब ही पुरुष एकल का रिकॉर्ड है। अगर वह अपने सात विम्बडलन, तीन अमेरिकी ओपन और दो फ्रेंच ओपन में एक और ऑस्ट्रेलिया ओपन खिताब जोड़ देते हैं तो वह सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम ट्राफी जीतने वाले रफेल नडाल के रिकॉर्ड (22) की बराबरी कर लेंगे। 

जोकोविच का सिटसिपास के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 10-2 है जिसमें से उन्होंने पिछली नौ भिड़ंत में फतह हासिल की है। सिटसिपास इससे पहले ग्रैंडस्लैम फाइनल में 2021 फ्रेंच ओपन में पहुंचे थे जिसमें वह पहले दो सेट जीतने के बाद पांच सेट के मुकाबले में जोकोविच से हार गये थे। खाचनोव के खिलाफ पहले दो सेट जीतने के बाद सिटसिपास तीसरे सेट में 5-4 के स्कोर पर मैच जीतने के लिए सर्विस कर रहे थे। उन्हें इस बीच दो मैच प्वाइंट मिले लेकिन वह इन दोनों को भुनाने में नाकाम रहे। खाचनोव ने इसके बाद सेट को टाईब्रेकर तक खींचा और फिर इसे अपने नाम करके अपनी उम्मीद भी बरकरार रखी। सिटसिपास ने हालांकि चौथे सेट के शुरू में ही फिर से लय हासिल कर दी और 3-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और यह मैच अपने नाम किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें