यूएस ओपन में दर्शकों को नहीं पहनना पड़ेगा मास्क, स्टेडियम भरे रहने की उम्मीद
दर्शकों के लिए अगले सप्ताह से शुरू होने वाले यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मैचों के दौरान मास्क पहनना या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देना करना अनिवार्य नहीं होगा।कोरोना वायरस के कारण एक साल...

दर्शकों के लिए अगले सप्ताह से शुरू होने वाले यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मैचों के दौरान मास्क पहनना या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देना करना अनिवार्य नहीं होगा।कोरोना वायरस के कारण एक साल पहले यूएस ओपन का आयोजन दर्शकों के बिना किया गया था, लेकिन इस बार स्टेडियम खचाखच भरे रहने की संभावना है।
अमेरिकी टेनिस संघ के उपाध्यक्ष और चिकित्सा सलाहकार समूह के सदस्य डॉ. ब्रायन हेनलाइन ने कहा, 'हमारा लक्ष्य कोविड के सभी मामलों को रोकना नहीं है। अभी कोविड का प्रकोप नहीं है जिससे हमें किसी तरह का पछतावा हो।' उन्होंने कहा, 'हम अब भी लोगों की भलाई के बारे में सोच रहे हैं। जिन लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उन्हें वास्तव में मास्क पहनना चाहिए हालांकि हम उन्हें इसके लिए मजबूर नहीं करेंगे। मुझे लगता है कि जिनका वैक्सीनेशन हो गया है उनमें से भी कुछ मास्क पहनेंगे।'
साल का अंतिम ग्रैंडस्लैम सोमवार से न्यूयॉर्क में शुरू होगा। अमेरिका में कोविड-19 के नए मामले लगभग 150,000 प्रतिदिन पर पहुंच गए हैं, जो जनवरी के बाद से सबसे ज्यादा हैं। इनमें डेल्टा वेरियंट से जुड़े मामले अधिक हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।