फोटो गैलरी

Hindi News खेलएनबीए दिग्गज माइकल जॉर्डन ने अमेरिका में नस्लवाद की निंदा की, गम और गुस्से में हूं

एनबीए दिग्गज माइकल जॉर्डन ने अमेरिका में नस्लवाद की निंदा की, गम और गुस्से में हूं

एनबीए (नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन) के पूर्व दिग्गज माइकल जॉर्डन ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत और पुलिस के द्वारा अश्वेत लोगों की हत्या और उससे पैदा हुए हालात पर कहा कि वह 'गम और गुस्से में हैं। जॉर्डन से...

एनबीए दिग्गज माइकल जॉर्डन ने अमेरिका में नस्लवाद की निंदा की, गम और गुस्से में हूं
एजेंसी,वाशिंगटनMon, 01 Jun 2020 03:23 PM
ऐप पर पढ़ें

एनबीए (नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन) के पूर्व दिग्गज माइकल जॉर्डन ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत और पुलिस के द्वारा अश्वेत लोगों की हत्या और उससे पैदा हुए हालात पर कहा कि वह 'गम और गुस्से में हैं। जॉर्डन से टि्वटर पर जारी बयान में कहा, '' मैं बहुत निराश और गुस्से में हूं।'' अमेरिका में एक श्वेत पुलिसकर्मी द्वारा अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

उन्होंने कहा, ''मैं हर किसी के दर्द, आक्रोश और निराशा को समझ और महसूस करता हूं। मैं उन लोगों के साथ खड़ा हूं जो हमारे देश में नस्ल के आधार पर लोगों के प्रति जातिवाद और हिंसा फैला रहे है। इस समय हम सब को एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है ताकि सरकार कड़ा कानून बनाए।''

ला लिगा ने पहले दो राउंड के मैचों की तारीखों का किया ऐलान, जानें शेड्यूल

बेसबॉल टीम न्यूयॉक मेट्स के स्टार खिलाड़ी पेट अलोंसो ने पूरी घटना पर निराशा जताते हुए कहा, ''मेरे लब आजाद है और मैं चुप नहीं रहूंगा। जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या से मेरा दिल टूट गया है।''
25 साल के इस बेसमेन ले कहा ''इस तरह के भेदभाव का सामना करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए मैं लड़ूंगा और साथ दूंगा।''
    
युवा फुटबॉलरों ने जार्ज फ्लॉयड के लिए की इंसाफ की मांग 
जर्मनी के बुंदेसलीगा के चार युवा फुटबॉलरों ने अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत और पुलिस के हाथों अन्य अश्वेत लोगों की हत्या के विरोध में बयान देते हुए इंसाफ की मांग की है। इंग्लैंड के 20 वर्ष के विंगर जाडोन सांचो, मोरक्को के 21 साल के राइट बैक अशरफ हकीमी और 22 साल के मार्कस थुरम ने रविवार को मैदान पर बयान दिया । इससे पहले शाल्के के अमेरिकी मिडफील्डर वेस्टन मैकेनी ने विरोध जताया था। 

बोरूसिया डार्टमंड के खिलाफ हैट्रिक लगाने वाले सांचो ने पहले गोल के बाद जर्सी उतारी तो उनके टीशर्ट पर हाथ से लिखा था 'जस्टिस फोर जॉर्ज फ्लॉयड'। टि्वटर पर उन्होंने लिखा, ''पहली पेशेवर हैट्रिक। खट्टा मीठा अनुभव क्योंकि दुनिया में और भी महत्वपूर्ण चीजें हो रही है। हमें उन पर अपनी राय रखनी होगी। सभी को एक होकर इंसाफ के लिए लड़ना होगा।''

प्रीमियर लीग शुरू होने के बाद क्लबों को होगी 15 फिट खिलाड़ियों की जरूरत 

बता दें कि अश्वेत व्यक्ति फ्लॉयड की मौत पिछले सप्ताह मिनीपोलिस में हो गई थी। एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने अपने घुटने से उनकी गर्दन को दबाए रखा था, जिसकी वजह से सांस लेने में दिक्कत हुई और उनकी मौत हो गई। थुरम ने गोल करने के बाद मैदान पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जबकि मैकेनी ने बांह पर पट्टी बांधी हुई थी जिस पर लिखा था 'जस्टिस फॉर जॉर्ज'।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें