Hindi Newsखेल न्यूज़Mariyappan Wins Silver And Sharad Gets Bronze in Mens High Jump at Tokyo Paralympics 2020

Tokyo Paralympics: ऊंची कूद में मरियप्पन को मिला सिल्वर, शरद कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया  

मौजूदा चैंपियन मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार ने मंगलवार को टोक्यो पैरालंपिक पुरुष ऊंची कूद टी42 स्पर्धा में क्रमश: सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते जिससे, टोक्यो पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या 10...

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Tue, 31 Aug 2021 06:01 PM
share Share

मौजूदा चैंपियन मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार ने मंगलवार को टोक्यो पैरालंपिक पुरुष ऊंची कूद टी42 स्पर्धा में क्रमश: सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते जिससे, टोक्यो पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या 10 तक पहुंच गई। भारत ने अब तक दो गोल्ड, पांच सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। मरियप्पन ने 1.86 मीटर के प्रयास के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया जबकि अमेरिका के सैम ग्रेव ने अपने तीसरे प्रयास में 1.88 मीटर की कूद के साथ सोने का तमगा जीता। शरद ने 1.83 मीटर के प्रयास के साथ ब्रॉन्ज जीता। 

— Paralympic India 🇮🇳 #Cheer4India 🏅 #Praise4Para (@ParalympicIndia) August 31, 2021

स्पर्धा में हिस्सा ले रहे तीसरे भारतीय और रियो 2016 पैरालंपिक के कांस्य पदक विजेता वरूण सिंह भाटी नौ प्रतिभागियों में सातवें स्थान पर रहे। वह 1.77 मीटर की कूद लगाने में नाकाम रहे। टी42 वर्ग में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जिनके पैर में समस्या है, पैर की लंबाई में अंतर है, मांसपेशियों की ताकत और पैर की मूवमेंट में समस्या है। इस वर्ग में खिलाड़ी खड़े होकर प्रतिस्पर्धा पेश करते हैं।

— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2021

इससे पहले मंगलवार को निशानेबाज सिंहराज अडाना ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएफ1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। अडाना से पहले महिलाओं की 10मीटर राइफल एसएस 1 इवेंट में अवनि लेखना ने भारत की झोली में गोल्‍ड मेडल डाला था। सोमवार को वो शूटिंग में पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला भारतीय बनीं। इससे पहले आज भारत की निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस टोक्यो पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पदक की रेस से बाहर हो गई हैं। वहीं, पुरुषों की तीरंदाजी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में राकेश कुमार को हार का सामना करना पड़ा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें