फोटो गैलरी

Hindi News खेलFifa WC 2018: माराडोना ने बताया- कौन सी टीम बन सकती है चैंपियन

Fifa WC 2018: माराडोना ने बताया- कौन सी टीम बन सकती है चैंपियन

अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का मानना है कि ब्राजील रूस में खेले जा रहे विश्व कप को जीत कर अपना छठा खिताब जीत सकता है। ब्राजील ने सोमवार को मेक्सिको को विश्व कप के 21वें...

Fifa WC 2018: माराडोना ने बताया- कौन सी टीम बन सकती है चैंपियन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,मॉस्कोWed, 04 Jul 2018 02:31 PM
ऐप पर पढ़ें

अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का मानना है कि ब्राजील रूस में खेले जा रहे विश्व कप को जीत कर अपना छठा खिताब जीत सकता है। ब्राजील ने सोमवार को मेक्सिको को विश्व कप के 21वें सीजन के अंतिम-16 के मैच में मेक्सिको को 2-0 से मात दी थी। ब्राजील ने नेमार और रॉबर्टो फर्मिनो के दम पर समारा एरिना में खेले गए मैच में मेक्सिको को शिकस्त दे क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी जहां वो बेल्जियम से भिड़ेगी।

फीफा वर्ल्ड कप की खबरें पढ़ने के लिए यहां CLICK करें

वेनेजुएला के समाचार चैनल डे ला मानो डे डिएज ने माराडोना के हवाले से लिखा है, 'मैं इस टीम को मजबूत मानता हूं और इसे खिताब जीतते हुए देखता हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं ब्राजील के कोच टिटे को पसंद करता हूं। मेक्सिको उस मैच में उसी तरह खेलना चाहती थी जिस तरह वो जर्मनी के खिलाफ खेली थी। आप मेक्सिको से इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते।'

Fifa WC 2018: टूटा कोलंबिया का सपना, इंग्लैंड क्वॉर्टर फाइनल में

FIFA WC 2018: अर्जेंटीना की हार से दुखी माराडोना ने कर दी यह बड़ी पेशकश

उनसे जब पूछा गया कि क्या वो अर्जेंटीना के कोच के तौर पर वापसी कर सकते हैं तो उन्होंने कहा, 'हां मैं कर सकता हूं और इसके लिए मैं कुछ नहीं मांगूंगा।' माराडोना 2010 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप में अर्जेंटीना के कोच थे जहां उसे क्वॉर्टर फाइनल में जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था। अर्जेंटीना को इस विश्व कप के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में फ्रांस के हाथों 3-4 से हार के बाद स्वदेश वापस लौटना पड़ा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें