ITTF Rankings: मनिका बत्रा को फायदा, करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचीं
मनिका-साथियान की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी दोहा टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद एक पायदान नीचे छठे स्थान पर खिसक गई है। मनिका एशियाई कप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं।
भारत की स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा वर्ल्ड टेबल टेनिस फेडरेशन (आईटीटीएफ) की लेटेस्ट वर्ल्ड रैंकिंग में महिला वर्ग में 33वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जो उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है। पिछले साल नवंबर में एशियाई कप में ऐतिहासिक ब्रोन्ज मेडल जीतने वाली 27 वर्षीय मनिका पिछले सप्ताह दोहा में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। इससे उन्हें 140 रैंकिंग प्वॉइंट्स मिले थे।
मेंस कैटेगरी की रैंकिंग में अनुभवी शरत कमल दो पायदान आगे 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि जी साथियान एक पायदान नीचे 40वें स्थान पर खिसक गए हैं। मनिका और साथियान की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी दोहा टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद एक पायदान नीचे छठे स्थान पर खिसक गई है।
मनिका एशियाई कप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थी। उन्होंने बैंकॉक में ऐतिहासिक ब्रोन्ज मेडल हासिल करने से पहले दुनिया की नंबर पांच जापानी खिलाड़ी हिना हयाता और चीन की नंबर सात चेन जिंगटोंग को उलटफेर का शिकार बनाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।