फोटो गैलरी

Hindi News खेलअपमानजनक पोस्ट के कारण एडिंसन कावानी पर तीन मैचों का लगा बैन

अपमानजनक पोस्ट के कारण एडिंसन कावानी पर तीन मैचों का लगा बैन

अश्वेत लोगों के लिए स्पेनिश भाषा के एक फिकरे का इस्तेमाल करने वाले मैनचेस्टर युनाइटेड के स्ट्राइकर एडिंसन कावानी पर इंग्लिश फुटबॉल संघ ने तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है, हालांकि इस खिलाड़ी का...

अपमानजनक पोस्ट के कारण एडिंसन कावानी पर तीन मैचों का लगा बैन
एजेंसी,मैनचेस्टरFri, 01 Jan 2021 11:09 AM
ऐप पर पढ़ें

अश्वेत लोगों के लिए स्पेनिश भाषा के एक फिकरे का इस्तेमाल करने वाले मैनचेस्टर युनाइटेड के स्ट्राइकर एडिंसन कावानी पर इंग्लिश फुटबॉल संघ ने तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है, हालांकि इस खिलाड़ी का कहना है कि वह संबोधन उन्होंने प्यार से दिया था। कावानी पर एक लाख पाउंड का जुर्माना भी लगाया गया है।

गोवा के 14 साल के लड़के ने रचा इतिहास, बने भारत के नए ग्रैंडमास्टर 

एफए ने कहा कि उनकी टिप्प्णी अपमानजनक, अनुचित, आक्रामक और खेल की छवि को ठेस पहुंचाने वाली थी। उरुग्वे के इस स्ट्राइकर ने अक्टूबर में प्रीमियर लीग मैच में युनाइटेड की 3-2 से जीत में दो गोल करने के बाद इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट की थी।

सानिया ने खास अंदाज में कहा- अलविदा 2020, दिल जीत लेगी उनकी पोस्ट

कावानी इसके लिए पहले ही माफी मांग चुके हैं। क्लब ने कहा, 'एडिंसन कावानी को पता नहीं था कि उनके शब्दों को कैसे तोड़ मरोड़कर पेश किया जा सकता है। वह उस पोस्ट के लिए माफी मांग चुके हैं। उनका कहना है कि एक करीबी दोस्त के बधाई संदेश पर धन्यवाद देने के लिये उन्होंने उन शब्दों का इस्तेमाल किया था और वह फुटबॉल में नस्लवाद के सख्त खिलाफ हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें