फोटो गैलरी

Hindi News खेलFIFA में मैच से पहले ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने छोड़ा मैनचेस्टर यूनाइटेड का साथ, क्लब को बताया था धोखेबाज

FIFA में मैच से पहले ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने छोड़ा मैनचेस्टर यूनाइटेड का साथ, क्लब को बताया था धोखेबाज

फीफा वर्ल्ड कप में पुर्तगाल के मैच से पहले ही क्रिस्टियानो रोनाल्ड ने मैनचेस्टर यूनाइटेड का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में क्लब पर जमकर भड़ास निकाली थी।

FIFA में मैच से पहले ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने छोड़ा मैनचेस्टर यूनाइटेड का साथ, क्लब को बताया था धोखेबाज
Ankit Ojhaएजेंसियां,मैनचेस्टरWed, 23 Nov 2022 12:19 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फीफा वर्ल्ड कप में पुर्तगाल के मैच से पहले ही बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ने का फैसला कर लिया है। क्लब ने इस बात की जानकारी दी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने क्लब की आलोचना करते हुए उसे धोखेबाज बताया था। उन्होंने मैनेजर एरिक टेन हैग पर भी हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि वह मैनचेस्टर के हेड कोच का भी सम्मान नहीं करते हैं। इसके बाद कैप्टन रोनाल्डो को ही एक मैच से बाहर कर दिया गया था। 

ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन को दिए इंटरव्यू में रोनाल्डो ने कई मुद्दों पर क्लब की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि अहम मैच में उन्हें बाहर कर दिया जाता है। उनको जबरन टीम से बाहर करने की साजिश रची जा रही है। 

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने बयान जारी करते हुए हा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपसी समझौते के तहत तत्काल प्रभाव से टीम छोड़ रहे हैं। क्लब उन्हें  अब तक के योगदान के लिए धन्यवाद देता है। रोनाल्डो ने टीम के लिए 346 मैच खेले और 145 गोल किए। क्लब की तरफ से कहा गया कि टीम का हर खिलाड़ी टेन हैग की निगरानी में खेलने को तैयार है और मिलकर तैयारी करने को प्रतिबद्ध है। 

बता दें कि रोनाल्डो को इस बार शुरुआती प्लेइंग 11 में शामिल ही नहीं किया गया था। कई मैचों में वह सब्स्टिट्यूट के रूप में उतरे थे। रोनाल्डो ने इंटरव्यू में क्लब और इसके अधिकारियों के खिलाफ खूब गुस्सा निकाला था। बता दें कि पिछले साल ही वह 12 साल बाद क्लब से जुड़े थे। इससे पहले उन्होंने क्लब को 2009 में छोड़ दिया था। इस दौरान वह स्पेन के क्लब रियल मैड्रिड के लिए खेल रहे थे। इसके अलावा वह इटली के क्लब युवेंटस के लिए भी खेले। 
 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े