फोटो गैलरी

Hindi News खेललिवरपूल ने 30 सालों में पहली बार जीता प्रीमियर लीग खिताब

लिवरपूल ने 30 सालों में पहली बार जीता प्रीमियर लीग खिताब

लिवरपूल ने सत्र के अपने अंतिम घरेलू मुकाबले में चेल्सी को बुधवार को 5-3 से हराकर 30 सालों में पहली बार प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब जीत लिया। लिवरपूल का 30 सालों में यह पहला इंग्लिश खिताब है और यह एक...

लिवरपूल ने 30 सालों में पहली बार जीता प्रीमियर लीग खिताब
Mohan Kumarएजेंसी,लिवरपूलThu, 23 Jul 2020 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

लिवरपूल ने सत्र के अपने अंतिम घरेलू मुकाबले में चेल्सी को बुधवार को 5-3 से हराकर 30 सालों में पहली बार प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब जीत लिया। लिवरपूल का 30 सालों में यह पहला इंग्लिश खिताब है और यह एक महीने पहले ही सात मैच शेष रहते तय हो गया था। 

कैन्नी डलग्लिश इस खिताब को जीतने वाले आखिरी लिवरपूल मैनेजर थे और उन्होंने कप्तान जॉर्डन हेंडरसन को विजेता ट्रॉफी प्रदान की जिसके बाद आसमान में आतिशबाजी शुरू हो गई। कोरोना वायरस महामारी के कारण यह मैच एनफील्ड स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेला गया था और लिवरपूल के खिलाड़ियों का जश्न देखने लिए दर्शक मौजूद नहीं थे।

स्थगित टोक्यो ओलंपिक की एक साल की उलटी गिनती फिर शुरू

लिवरपूल ने 1990 में आखिरी बार इंग्लैंड की टॉप लीग का खिताब जीता था। उस वक्त ये लीग-1 के नाम से जानी जाती थी। 1992 में प्रीमियर लीग की शुरुआत के बाद लिवरपूल की टीम अलग-अलग मौकों पर खिताब के करीब आकर चूक गई, लेकिन जर्मन कोच युर्गेन क्लॉप की टीम ने आखिर 30 साल बाद क्लब और फैंस के इंतजार को खत्म किया और खिताब पर कब्जा जमाया।


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें