फोटो गैलरी

Hindi News खेलमाराडोना को श्रद्धांजलि देने के लिए जर्सी उतारने पर मेस्सी पर लगा जुर्माना

माराडोना को श्रद्धांजलि देने के लिए जर्सी उतारने पर मेस्सी पर लगा जुर्माना

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर रहे डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि देने के लिए अपनी जर्सी उतारने वाले लियोनेल मेस्सी पर 600 यूरो (720 डॉलर, 53,738 रुपये) का जुर्माना लगाया गया है। स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने...

माराडोना को श्रद्धांजलि देने के लिए जर्सी उतारने पर मेस्सी पर लगा जुर्माना
एजेंसी,बार्सिलोनाThu, 03 Dec 2020 01:32 PM
ऐप पर पढ़ें

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर रहे डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि देने के लिए अपनी जर्सी उतारने वाले लियोनेल मेस्सी पर 600 यूरो (720 डॉलर, 53,738 रुपये) का जुर्माना लगाया गया है। स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने रविवार को स्पेनिश लीग में ओसासुना पर बार्सिलोना की 4-0 से जीत के बाद यह जुर्माना लगाया।

लियोनल मेस्सी ने डिएगो माराडोना की जर्सी पहनकर दी उन्हें श्रद्धांजलि

अर्जेंटीना के स्टार मेस्सी ने गोल करने के बाद बार्सिलोना की जर्सी उतारकर माराडोना के पुराने क्लब नेवेल्स ओल्ड ब्वॉयज की जर्सी पहनी। इसके बाद दोनों हाथ आसमान में उठाकर किस दिया। मैच के बाद मेस्सी ने अपनी इस फोटो के साथ माराडोना की तस्वीर पोस्ट करके लिखा, 'फेयरवेल , डिएगो।' 

पुलिस ने माराडोना के डॉक्टर के घर और क्लीनिक की ली तलाशी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Leo Messi (@leomessi)

माराडोना का पिछले सप्ताह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। महासंघ ने बार्सिलोना पर भी 180 यूरो (16,115 रुपये) का जुर्माना किया। मेस्सी को इसके लिए पीला कार्ड भी देखना पड़ा। वह और क्लब इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें