Hindi Newsखेल न्यूज़lionel messi could score goal on penalty- argentina play 1-1 draw with iceland at fifa world cup 2018
FIFA WC 2018: गोल नहीं मार सके मेस्सी, अर्जेंटीना और आइसलैंड का मैच 1-1 से ड्रॉ

FIFA WC 2018: गोल नहीं मार सके मेस्सी, अर्जेंटीना और आइसलैंड का मैच 1-1 से ड्रॉ

संक्षेप: आइसलैंड के गोलकीपर हेंस थोर हैल्डोरसन ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर फीफा विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को ग्रुप-डी के अपने पहले मुकाबले में 1-1 की बराबरी पर रोक दिया।...

Sat, 16 June 2018 09:20 PMमॉस्को, एजेंसी
share Share
Follow Us on

आइसलैंड के गोलकीपर हेंस थोर हैल्डोरसन ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर फीफा विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को ग्रुप-डी के अपने पहले मुकाबले में 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। लुज्निकी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में हैल्डोरसन ने कई शानदार बचाव किए, जिसमें मेस्सी की पैनल्टी को रोकना भी शामिल है।

FIFA 2018: मेस्सी या रोनाल्डो नहीं, नेमार ने कहा- मैं हूं दुनिया का बेस्ट प्लेयर

मैच के 64वें मिनट में विश्व के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने पैनल्टी ली थी, लेकिन हैल्डोरसन ने अपनी दाईं ओर कूदते हुए मेसी के गोल को बचा लिया। अपना पहला विश्व कप खेल रही आइसलैंड ने अपने पदार्पण मैच में उम्मीद से बेहतर खेल दिखाते हुए सभी अनुमानों को गलत साबित किया और 2014 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली अर्जेंटीना टीम को विजयी शुरुआत से वंचित रखा।

FIFA 2018: पॉल पोग्बा के गोल से फ्रांस ने आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया

कोच साम्पोली ने मेस्सी को इस मैच में विंगर की जगह एक अटैकिंग मिडफील्डर के रूप में खिलाया, जिसका लाभ टीम को मिला। 19वें मिनट में स्ट्राइकर सर्गियो एग्वेरो को बॉक्स के अंदर थोड़ी सी जगह मिली और उन्होंने अपने बाएं पैर से शानदार गोल दागकर अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त दिला दी। आइसलैंड ने बराबरी का गोल करने के लिए केवल चार मिनट का समय लिया। सिगर्डसन ने बेहतरीन शॉट लिया। अर्जेंटीना के गोलकीपर गेंद को क्लियर नहीं कर पाए और स्ट्राइकर अल्फ्रेड फिनबोगसन ने गोल करके अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। 

FIFA WC 2018: स्पेन के खिलाफ दिखा क्रिस्टियानो रोनाल्डो का 'वन मैन आर्मी' शो-VIDEO

FIFA WC 2018: रूस से हार के लिए सऊदी अरब के खिलाड़ियों को मिलेगी सजा-VIDEO

पहला हाफ समाप्त होने से पहले (45वें मिनट) आइसलैंड के सिगर्डसन को अपनी टीम को बढ़त दिलाने का मौका मिला लेकिन गोलकीपर काबालेरो ने शानदार बचाव करके अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। अर्जेंटीना ने दूसरे हाफ की आक्रामक शुरुआत की और आइसलैंड की मिडफील्ड एवं डिफेंस को लगातर पेरशानी में डाले रखा। मैच के 64वें मिनट में आइसलैंड का डिफेंस अर्जेंटीना के फॉरवर्ड खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए दबाव में बिखर गई और पैनल्टी दे बैठी। सभी की नजरें मेसी पर थीं लेकिन वह पेनाल्टी को गोल में बदलने में कामयाब नहीं हो पाए। 

अर्जेंटीना ग्रुप-डी के अपने अगले मुकाबले में गुरुवार को क्रोएशिया का सामना करेगी। जबकि आइसलैंड का मुकाबला नाइजीरिया से होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।