फोटो गैलरी

Hindi News खेलISL 4: इन टीमों के बीच खेला जायेगा सीजन का पहला मुकाबला, जानें पूरी टीम

ISL 4: इन टीमों के बीच खेला जायेगा सीजन का पहला मुकाबला, जानें पूरी टीम

इसमें नये रूप में अधिक टीमें और घरेलू खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने को बेताब होंगे।

Ratnakarनई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Nov 2017 03:25 PM

एटीके और केरला ब्लास्टर्स के बीच खेला जायेगा पहला मुकाबला

एटीके और केरला ब्लास्टर्स के बीच खेला जायेगा पहला मुकाबला1 / 2

फीफा के किसी टूनार्मेंट की पहली बार मेजबानी के बाद देश में फुटबॉल की बढ़ी हुई लोकप्रियता को भुनाने की कवायद में इंडियन सुपर लीग के चौथे सत्र का शुक्रवार को आगाज होगा। इसमें नये रूप में अधिक टीमें और घरेलू खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने को बेताब होंगे। आईएसएल अब चार महीने तक खेला जायेगा जबकि पिछले तीन सत्र में यह दो महीने तक ही चलता था। 

पिछले सीजन में चैम्पियन रही एटीके और केरला ब्लास्टर्स शुक्रवार को कोच्चि में शुरूआती मैच खेलेंगे। इसी मैदान पर 2016 में फाइनल खेला गया था, जिसमें केरला ब्लास्टर्स को एटीके ने हराया था। देश की शीर्ष फुटबॉल लीग के विजेता को एएफसी कप में सीधे प्रवेश मिलेगा। अब देखना यह है कि पिछले महीने अंडर 17 विश्व कप की मेजबानी से फुटबॉल में लोगों की दिलचस्पी जो बढी है, उसका यह लीग कितना फायदा उठा सकती है।

खेल मसाला: इस ऐतिहासिक जगह पर होगी सेरेना की शादी

इस सत्र में दो नयी टीमें टाटा समूह की जमशेदपुर एफसी और बेंगलूरू एफसी को भी जोड़ा गया है। बेंगलूरू ने आईलीग छोड़कर आईएसएल में प्रवेश किया है। क्रिकेट के दीवाने देश में फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने की कवायद में शुरू की गई आईएसएल को एशियाई फुटबाल परिसंघ से मान्यता मिलने के बाद उनका यह कदम उठाना लाजमी था। भारतीय फुटबॉल में पेशेवरपन की मिसाल मानी जाने वाली बेंगलूरू एफसी आईलीग की सबसे सफल टीम रही है जिसने दो बार खिताब जीता और एक बार उपविजेता रही। 

इस बार आईएसएल में अधिक भारतीय खिलाड़ी, अधिक टीमें, अधिक मैच और अधिक समय है। इसके अलावा इस बार मारकी खिलाड़ी के साथ करार की बाध्यता भी खत्म कर दी गई है। इसी के तहत विश्व कप विजेता स्टार अलेजांद्रो देल पियारो, मार्को मातेराज्जी और रॉबर्ट कार्लोस इस लीग से जुड़े थे। आईएसएल में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या कम कर दी गई है लेकिन एटीके में अभी भी मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी दमितार बरबातोव और टोटेनहाम हाटसपर के पूर्व फॉरवर्ड राबी कीन शामिल हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें : इन दो नई टीमों के अलावा कुल ये 10 टीमें दिखायेंगी दमदार प्रदर्शन

घरेलू खिलाड़ियों पर होगा फोकस

घरेलू खिलाड़ियों पर होगा फोकस2 / 2

अब फोकस घरेलू खिलाड़ियों पर आ गया है जिसके तहत छह भारतीयों को टीम में रखना जरूरी है। कोचों के मामले में अभी भी विदेशियों का बोलबाला है। इनमें एटीके के कोच टैडी शेरिंम और दिल्ली डायनामोस के कोच रीयाल मैड्रिड के पूर्व मिडफील्डर मिगुल एंजेल पोर्तुगाल शामिल हैं। अन्य टीमों में चेन्नइयिन एफसी, मुंबई सिटी एफसी, एफसी पुणे सिटी, नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी और एफसी गोवा शामिल है। फाइनल 17 मार्च को कोलकाता में खेला जायेगा।  

वर्ल्ड लीग फाइनल: भारतीय टीम का हुआ चयन, इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली जगह

1. टीम: दिल्ली डायनमोज
मैनेजर: मिगुएल एन्जिल पुर्तगाल
होम ग्राउंड: जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली
2. टीम: गोआ एफसी
मैनेजर: सर्जियो लोबरा
होम ग्राउंड: फास्टोर्ड स्टेडियम, मडगांव
3. टीम: नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड
मैनेजर: जोआओ डे देस
होम ग्राउंड: इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम, गुआहाटी
4. टीम: पुणे सिटी
मैनेजर: रैंको पॉपोविक
होम ग्राउंड: बलदेव स्टेडियम, पुणे
5. टीम: जमशेदपुर एफसी
मैनेजर: स्टीव कॉपल
होम ग्राउंड: जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर
6. टीम: एटीके
मैनेजर: टेडी शेरिंगम
होम ग्राउंड: साल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता
7. टीम: बेंगलुरु एफसी
मैनेजर: अल्बर्ट रोका
होम ग्राउंड: श्री कांतीवीरा स्टेडियम, बेंगलुरु
8. टीम: चेन्नईयन एफसी
मैनेजर: जॉन ग्रेगरी
होम ग्राउंड: जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, चेन्नई
9. टीम: केरला ब्लास्टर्स
मैनेजर: रेने मेउलेन्स्टीन
होम ग्राउंड: जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, कोच्चि
10. टीम: मुंबई सिटी
मैनेजर: एलेक्जेंडर गिमारायस
होम ग्राउंड: मुंबई फुटबॉल अरीना, मुंबई