Hindi Newsखेल न्यूज़Jyothi Surekha Vennam wins gold medal in womens individual compound archery 19th Asian Games Aditi Gopichand bags BRONZE

Asian Games 2023: ज्योति सुरेखा ने एशियन गेम्स में लगाई गोल्ड की हैट्रिक, अदिति गोपिचंद ने जीता ब्रॉन्ज

ज्योति सुरेखा और अदिति गोपिचंद ने महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी इवेंट में क्रमश: गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीत भारत का मान बढ़ाया। इन खेलों में तीरंदाजी में भारत के 9 मेडल हो गए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 7 Oct 2023 08:36 AM
share Share
Follow Us on
Asian Games 2023: ज्योति सुरेखा ने एशियन गेम्स में लगाई गोल्ड की हैट्रिक, अदिति गोपिचंद ने जीता ब्रॉन्ज

19वें एशियन गेम्स के 14वें दिन की शुरुआत भारत के लिए गजब की रही।  ज्योति सुरेखा वेन्नम ने शनिवार 7 अक्टूबर को चीन के हांगझू में जारी एशियाई खेलों में महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी इवेंट में गोल्ड जीता। ज्योति ने फाइनल में साउथ कोरिया की सो चैवोन को 149-145 से हराकर स्वर्ण पदक की हैट्रिक पूरी की, वह इससे पहले वुमेंस और मिक्स टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुकी है। वहीं अदिति गोपिचंद ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। उन्होंने इंडोनेशिया की रतिह फाधली को 146-140 से हराया। 

ज्योति और अदिति के इन मेडल के साथ भारत मेडल्स टैली में शतक के करीब पहुंच गया है। भारत अभी तक 23 गोल्ड, 34 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल सहित 97 पदक अपने नाम कर चुका है। वहीं तीरंदाजी में भारत के 9 पदक हो गए हैं। इससे पहले भारत ने इंचियोन में 2014 में हुए खेलों में तीन पदक जीते थे। आज के दिन भारत को तीरंदाजी में दो और पदक मिलेंगे क्योंकि मेंस कंपाउंड का फाइनल मुकाबला दो भारतीयों अभिषेक वर्मा और ओजस देवताले के बीच ही खेला जाना है। भारत को यहां एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल मिलेगा।

ज्योति ने कहा ,'मेरे पास शब्द नहीं है। इतने जज्बात उमड़ रहे हैं। मुझे सोचने के लिये समय लगेगा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें