फोटो गैलरी

Hindi News खेलISL 2017: केरला ने कोलकाता को ड्रॉ पर रोका, रोमांचक रहा मुकाबला

ISL 2017: केरला ने कोलकाता को ड्रॉ पर रोका, रोमांचक रहा मुकाबला

इसी मैदान पर पिछले सीजन में एटीके ने केरला को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से मात देते हुए दूसरी बा

Ratnakarनई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Nov 2017 10:20 AM

उद्घाटन मुकाबले में केरल ने कोलकाता को बराबरी पर रोका

उद्घाटन मुकाबले में केरल ने कोलकाता को बराबरी पर रोका1 / 2

मेजबान केरला ब्लास्टर्स एफसी ने शुक्रवार को कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन के उद्घाटन मैच में मौजूदा चैम्पियन एटीके को गोलरहित बराबरी पर रोक दिया।

इसी मैदान पर पिछले सीजन में एटीके ने केरला को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से मात देते हुए दूसरी बार आईएसएल का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि उस मैच में निश्चित समय के खत्म होने तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं।

इस मैच से पहले आंकड़े एटीके के पक्ष में थे क्योंकि दो बार की विजेता के खिलाफ येलो आर्मी आठ मैचों में सिर्फ एक बार ही जीती थी। इस वजह से उस पर दबाव था, लेकिन 50,000 से ज्यादा प्रशंसकों के बीच खेलते हुए केरला ने उम्दा शुरुआत की और एटीके को बराबरी पर रोक कर अंक बांटने को मजबूर किया।

ISL: सलमान-कैटरीना ने की ग्रैंड एंट्री, साथ में किया डांस

हजारों की तादाद में केरला के प्रशंसकों की मौजूदगी में एटीके की टीम बाहरी दबाव में नहीं आई और उसने दूसरे मिनट में ही केरला के बॉक्स में धावा बोला, लेकिन मेजबान टीम की रक्षापंक्ति ने उन्हें ज्यादा आगे नहीं जाने दिया। जवाब में चौथे मिनट में केरला के डिफेंसिव मिडफील्डर मिलान ओंगनाम ने गोलपोस्ट पर निशान लगाया, लेकिन एटीके के गोलकीपर देबजीत मजूमदार ने उनकी किक को रोक लिया। 

14वें मिनट में हितेश शर्मा ने एटीके के लिए एक और मौका बनाया, लेकिन 19 साल के इस मिडफील्डर की किक के बीच केरला के गोलकीपर पॉल राचबुका आ गए। 

चार मिनट बाद एटीके को फ्री किक मिली, लेकिन मौजूदा विजेता उसे गोल में नहीं बदल पाई। 44वें मिनट में ब्लास्टर्स के इयान ह्यूम ने दाहिने छोर से बाइसिकिल किक मारने का प्रयास किया, लेकिन वह गेंद पर नियंत्रण खो बैठे। पहले हाफ के अतिरिक्त समय में मिलान ने गोलपोस्ट पर निशाना लगाया, लेकिन उनका शॉट काफी बाहर चला गया। 

अगली स्लाइड में पढ़ें : दूसरे हाफ में आक्रामक खेलते नजर आए खिलाड़ी

रोमांचक रहा मुकाबला

रोमांचक रहा मुकाबला2 / 2

दूसरे हाफ की शुरुआत केरला ने आक्रामक तरीके से की। सीके विनीथ ने 51वें मिनट में मौका बनाया। करेज पेकुसन ने गेंद शानदार तरीके से विनीथ को पास दी जिन्होंने अपने बाएं पैर से गोलपोस्ट पर निशाना साधा, लेकिन गेंद सीधे गोलकीपर के हाथों में गई। 

58वें मिनट में एटीके को कॉर्नर किक मिली जोर्डी फिग्युरेस मोंटेल ने हैडर मारते हुए गेंद को नेट में डालना चाहा, लेकिन राचबुका उनके बीच में आ गए। 

WOW! सेरेना ने ब्वॉयफ्रेंड ओहेनियन से की शादी, वीनस समेत पहुंचे ये लोग

तकरीबन 10 मिनट बाद मेजबान टीम के पेकुसन ने गेंद को अपने पास लिया और अकेले गोलपोस्ट की ओर दौड़ पड़े। वह गोल पोस्ट के करीब थे, लेकिन जोर्डी मोंटेल ने गेंद को उनसे दूर कर दिया। मैच का सबसे करीबी मौका 71वें मिनट में आया। एटीके के जोस ब्रांको ने दाहिने पैर से गेंद को नेट में डालना चाहा, लेकिन गेंद बार से टकरा के वापस आ गई। तीन मिनट बाद पेकुसन को चोट लगी और वह स्ट्रेचर पर बाहर ले जाए गए।

अंत तक दोनों टीमें गोल के लिए संघर्ष करती रहीं, लेकिन दोनों में से किसी को भी सफलता हाथ नहीं लगी और दोनों अंक बांटने पर मजबूर हो गईं।