फोटो गैलरी

Hindi News खेलईरान अपनी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम से Tattoo गुदवाने वाले खिलाड़ियों को करेगा बाहर

ईरान अपनी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम से Tattoo गुदवाने वाले खिलाड़ियों को करेगा बाहर

ईरान फुटबॉल महासंघ ने अपने शरीर पर टैटू रखने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम से बाहर करने को कहा है। 'द तेहरान टाइम्स' ने ईरान फुटबॉल महासंघ की नैतिक समिति के हवाले से लिखा कि खिलाड़ियों को...

ईरान अपनी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम से Tattoo गुदवाने वाले खिलाड़ियों को करेगा बाहर
आईएएनएस। ,तेहरान। Tue, 19 Mar 2019 10:48 PM
ऐप पर पढ़ें

ईरान फुटबॉल महासंघ ने अपने शरीर पर टैटू रखने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम से बाहर करने को कहा है। 'द तेहरान टाइम्स' ने ईरान फुटबॉल महासंघ की नैतिक समिति के हवाले से लिखा कि खिलाड़ियों को चेतावनी जारी करते हुए उनसे कहा गया है कि शरीर पर टैटू होना अनप्रोफेशनल है। अपने बाजूओं पर टैटू रखने वाले ईरानी खिलाड़ी काफी समय तक मैदान में रहते हैं। जिससे ईरान के युवाओं और संस्कृति पर इस पश्चिमी सभ्यता के प्रतीक का गलत असर पड़ता है।

Read Also: Lok Sabha Elections 2019: खिलाड़ियों का भी राजनीति से रहा है गहरा नाता

टैटू को पश्चिमी सभ्यता का प्रतीक मानता है ईरान
समिति ने एक मैच के दौरान हाथों पर टैटू के होने कारण अशकान देजागाह और सरदार अजमून को समन जारी किया है। 'इस्लामिक मूल्यों' को बढ़ावा देने के लिए ईरान की युवा पीढ़ी अपने एथलीटों को आदर्श मानते हैं। ईरान टैटू को 'पश्चिमीकरण' या इस्लामी समाज के 'सांस्कृतिक आक्रमण' का प्रतीक मानता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'खिलाड़ियों के शरीर पर टैटू का होना, ईरान की संस्कृति के खिलाफ है और यह हमारे समाज के लिए खतरनाक है।' 

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें