फोटो गैलरी

Hindi News खेलआईओसी ने मांगी माफी, बर्लिन 1936 ओलंपिक से जुड़ा ट्वीट हटाया

आईओसी ने मांगी माफी, बर्लिन 1936 ओलंपिक से जुड़ा ट्वीट हटाया

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने शुक्रवार को उस ट्विटर संदेश को हटा दिया जिसमें 1936 ओलंपिक की मेजबानी करते समय बर्लिन में नाजी जर्मनी से जुड़े जश्न मनाते दिखाया गया था। आईओसी ने इसके लिए माफी...

आईओसी ने मांगी माफी, बर्लिन 1936 ओलंपिक से जुड़ा ट्वीट हटाया
एजेंसी,जिनेवाFri, 24 Jul 2020 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने शुक्रवार को उस ट्विटर संदेश को हटा दिया जिसमें 1936 ओलंपिक की मेजबानी करते समय बर्लिन में नाजी जर्मनी से जुड़े जश्न मनाते दिखाया गया था। आईओसी ने इसके लिए माफी भी मांगी।

टोक्यो ओलंपिक से एक साल पहले आईओसी ने बीते ओलंपिक से जुड़े कुछ ट्वीट किए थे। इससे जुड़ी फिल्म में जर्मनी के बर्लिन में हुए ओलंपिक से संबंधित घटना भी थी। आईओसी ने शुक्रवार को लिखा कि हम उन लोगों से माफी मांगते हैं जो बर्लिन 1936 ओलंपिक खेलों की फिल्म से आहत महसूस कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें