Indonesia Open: प्रणय के सामने फीके पड़े लक्ष्य सेन, झेलनी पड़ी हार
लक्ष्य सेन को मेंस सिंगल्स मैच में प्रणय ने 21-10, 21-9 से मात दी। इस साल अपना पहला सुपर 500 खिताब जीतने वाले सेन आल इंग्लैंड ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में भारत के ही एच एस प्रणय ने हरा दिया। लक्ष्य सेन को मेंस सिंगल्स मैच में प्रणय ने 21-10, 21-9 से मात दी। इस साल अपना पहला सुपर 500 खिताब जीतने वाले सेन आल इंग्लैंड ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
प्रणय की सेन के खिलाफ तीन मैचों में यह पहली जीत थी। डबल्स में एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने जापान के केलिचिरो मत्सुइ और योशिनोरी ताकेउची को 27-25, 18-25, 21-19 से हराया। महिला डबल्स में अश्विनी भट और शिखा गौतम को चीन के झांग शू शियान और झेंग यू ने 28 मिनट में 21-9, 21-10 से मात दी।
वहीं हरिता हरिनारायण और आशना नॉय को दक्षिण कोरिया के जियोंग ना युन और हिम ये जियोंग ने सीधे सेटों में हराया। लक्ष्य सेन और प्रणय के मैच में प्रणय की आक्रामकता का लक्ष्य के पास कोई जवाब नहीं था। एक बार 3-6 से पिछड़ने के बाद प्रणय ने शानदार वापसी करके लक्ष्य को कोई मौका नहीं दिया। दूसरे गेम में भी उन्होंने यही लय बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।