Hindi Newsखेल न्यूज़Indonesia Open 2023 Kidambi Srikanth won against Lakshya Sen PV Sindhu journey ends with defeat

Indonesia Open 2023: लक्ष्य सेन पर भारी पड़ा किदांबी श्रीकांत का अनुभव, हार के साथ पीवी सिंधु का सफर खत्म

इंडोनेशिया ओपन 2023 में मेंस सिंगल्स के प्री क्वॉर्टर फाइनल भारत के दो दिग्गजों का सामना हुआ। लक्ष्य सेन के ऊपर किदांबी श्रीकांत का अनुभव भारी पड़ा, वहीं पीवी सिंधु हारकर आउट हो गईं।

Indonesia Open 2023: लक्ष्य सेन पर भारी पड़ा किदांबी श्रीकांत का अनुभव, हार के साथ पीवी सिंधु का सफर खत्म
Namita Shukla भाषा, जकार्ताThu, 15 June 2023 06:54 AM
हमें फॉलो करें

इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरुवार को भारत के दो दिग्गज शटलर मेंस सिंगल्स में आपस में भिड़े। एक तरफ अनुभवी किदांबी श्रीकांत थे, तो वहीं दूसरी तरफ युवा लक्ष्य सेन। किदांबी श्रीकांत ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए दो भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले में लक्ष्य सेन को सीधे गेम में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु का अभियान हार के साथ खत्म हुआ।

मेंस सिंगल्स के अंतिम-16 मुकाबले में लक्ष्य ने श्रीकांत को कड़ी टक्कर दी, लेकिन वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर रह चुके खिलाड़ी ने 45 मिनट तक चले मैच को 21-17 22-20 से अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ियों के तीन मैचों श्रीकांत की यह तीसरी जीत है। दुनिया की 14वें नंबर की महिला एकल खिलाड़ी सिंधु दूसरे दौर के मैच में चीनी ताइपे की दुनिया की तीसरी रैंकिंग की खिलाड़ी ताइ जू यिंग से 18-21, 16-21 से हार गईं।

सिंधु पिछली दो टूर्नामेंटों में शुरुआती दौर में बाहर हो गई थीं। इंटरनेशनल लेवल पर ताइ जू के खिलाफ सिंधु को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। दोनों खिलाड़ियों के बीच खेले गये 24 मुकाबलों में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने 19 मैच अपने नाम किए हैं। सिंधु की हार के साथ ही विमेंस सिंगल्स में भारतीय चुनौती खत्म हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें