Notification Icon
Hindi Newsखेल न्यूज़Indonesia Open 2023 Kidambi Srikanth lost in the quarterfinals dreams of winning the title broken

इंडोनेशिया ओपन 2023: किदांबी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में हारे, टूटा खिताब जीतने का सपना

इंडोनेशिया ओपन 2023 के मेंस सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत को चीन के ली शी फेंग ने 21-14, 14-21, 21-12 से हराया।

Namita Shukla भाषा, जकार्ताFri, 16 June 2023 11:28 AM
share Share

भारत के किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को चीन के ली शी फेंग की चुनौती से पार नहीं पा सके। भारतीय खिलाड़ी को एक घंटे और नौ मिनट तक चले कड़े मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी से 14-21, 21-14, 12-21 से शिकस्त मिली। इस जीत के साथ ही फेंग ने श्रीकांत से मिली पिछली हार का बदला भी चुकता कर लिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच दो मुकाबलों में दोनों ने एक-एक जीत दर्ज की है। वर्ल्ड रैंकिंग में 22वें स्थान पर काबिज श्रीकांत और फेंग दोनों इस इवेंट में गैरवरीय हैं।

श्रीकांत ने शुरुआती सेट में 2-0 की बढ़त कायम की लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार कई गलतियां करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। चीन के खिलाड़ी ने पहले गेम में ब्रेक के समय 11-7 की बढ़त बना ली। फेंग ने इसके बाद अपनी बढ़त जारी रखी और पहला गेम आसानी से अपने नाम किया। दूसरे गेम की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबरी का मुकाबला दिखा लेकिन श्रीकांत ने जल्द ही अपनी पुरानी लय हासिल कर ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बना ली।

उन्होंने आक्रामक खेल जारी रखते हुए यह गेम जीत लिया। वह हालांकि तीसरे गेम में इस लय को बरकरार नहीं रख सके और फेंग ने 11-6 की बढ़त बना ली। ब्रेक के दौरान चीन के खिलाड़ी को मेडिकल हेल्प की जरूरत पड़ी। वह इसके बाद  बाएं पैर में पट्टी के साथ कोर्ट में उतरे लेकिन उनके खेल में कोई कमी नहीं आई। फेंग ने तीसरा गेम 21-12 के बड़े अंतर से जीत कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें