Hindi Newsखेल न्यूज़Indonesia Open 2021: India star shuttler PV Sindhu loss semifinal against Ratchanok Inthanon

Indonesia Open 2021: पीवी सिंधु का सफर सेमीफाइनल में थमा, थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन ने हराया

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु को इंडोनिशया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन ने हरा दिया।  तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु को दुनिया...

Hemraj Chauhan एजेंसी, नई दिल्लीSat, 27 Nov 2021 09:03 AM
share Share

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु को इंडोनिशया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन ने हरा दिया।  तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु को दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी रेचानोक ने 54 मिनट में 15-21, 21-9, 21-14 से हराया। यह लगातार तीसरी बार सिंधु की सेमीफाइनल में हार थी। वह पिछले सप्ताह इंडोनेशिया मास्टर्स और अक्टूबर में फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल में हारने से पहले तोक्यो ओलंपिक में भी सेमीफाइनल हार गई थी । 
    
 दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु का रेचानोक के खिलाफ इस मैच से पहले 4-6 का रिकॉर्ड था। वह पिछले दो मुकाबले भी हारी थी। सिंधु ने अच्छी शुरूआत करते हुए जल्दी ही 8-3 की बढत बना ली। रेचानोक ने यह अंतर 9-10 कर दिया और ब्रेक तक सिंधु के पास एक ही अंक की बढत थी। ब्रेक के बाद सिंधु ने लगातार तीन अंक बनाये और रेचानोक को मौका नहीं देकर पहला गेम जीत लिया।

इसके बाद दूसरे गेम में रेचानोक ने ब्रेक तक 11-7 की बढत बना ली। अगले दस में से नौ अंक भी उसने अपने नाम करके दूसरा गेम जीत लिया। तीसरे गेम में सिंधु ने कई गलतियां की जिसका थाई खिलाड़ी ने फायदा उठाया। सिंधु आखिरी बार स्विस ओपन के फाइनल में पहुंची थी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें