Hindi Newsखेल न्यूज़IndiGo offers unlimited free travel to Gold Medallist Avani Lekhara and Sumit Antil for 1 year

टोक्यो पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनि और सुमित पर मेहरबान हुई इंडिगो, एक साल तक मिलेगा फ्री एयर ​टिकट

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अंतिल और अवनि लेखरा को इंडिगो एक साल तक मुफ्त हवाई टिकट देगा। हरियाणा के लाल सुमित ने जहां भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है तो वहीं, अवनि...

Ezaz Ahmad एजेंसी , नई दिल्ली Tue, 31 Aug 2021 08:33 PM
share Share
Follow Us on

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अंतिल और अवनि लेखरा को इंडिगो एक साल तक मुफ्त हवाई टिकट देगा। हरियाणा के लाल सुमित ने जहां भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है तो वहीं, अवनि लेखरा ने शूटिंग में स्वर्ण पर निशाना लगाया है। एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने एक बयान में कहा, ' टोक्यो पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (स्टैंडिंग) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली अवनि लेखरा को सम्मानित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। वहीं सुमित ने पुरूषों के भालाफेंक में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।'  

— Suraj Suresh (@Suraj_Suresh16) August 31, 2021

बयान में कहा गया कि दोनों खिलाड़ी एक सितंबर से अगले साल 31 अगस्त तक इंडिगो के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर कितनी भी बार मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रनंजय दत्ता ने कहा कि उन्हें अवनि और सुमति पर गर्व है, जिन्होंने दृढता और साहस की बानगी पेश की है जो आसान नहीं था।

— aneesh phadnis (@aneeshp) August 31, 2021

अवनि पैरालांपिक में भारत की तरफ से गोल्ड जीतने वालीं पहली महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 249.6 पॉइंट के साथ टॉप पर रहकर गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाला। अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। उन्होंने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें