टोक्यो पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनि और सुमित पर मेहरबान हुई इंडिगो, एक साल तक मिलेगा फ्री एयर टिकट
टोक्यो पैरालंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अंतिल और अवनि लेखरा को इंडिगो एक साल तक मुफ्त हवाई टिकट देगा। हरियाणा के लाल सुमित ने जहां भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है तो वहीं, अवनि...
टोक्यो पैरालंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अंतिल और अवनि लेखरा को इंडिगो एक साल तक मुफ्त हवाई टिकट देगा। हरियाणा के लाल सुमित ने जहां भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है तो वहीं, अवनि लेखरा ने शूटिंग में स्वर्ण पर निशाना लगाया है। एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने एक बयान में कहा, ' टोक्यो पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (स्टैंडिंग) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली अवनि लेखरा को सम्मानित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। वहीं सुमित ने पुरूषों के भालाफेंक में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।'
.@IndiGo6E announces Unlimited free tickets to #Gold Medalists at #Paralympics Avani Lekhara and Sumit Antil for one year. pic.twitter.com/zluvpQfNiL
— Suraj Suresh (@Suraj_Suresh16) August 31, 2021
बयान में कहा गया कि दोनों खिलाड़ी एक सितंबर से अगले साल 31 अगस्त तक इंडिगो के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर कितनी भी बार मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रनंजय दत्ता ने कहा कि उन्हें अवनि और सुमति पर गर्व है, जिन्होंने दृढता और साहस की बानगी पेश की है जो आसान नहीं था।
IndiGo announces unlimited free tickets for Avani Lekhara & Sumit Antil for a period of one year
While Avani Lekhara won a gold medal in the women's 10m Air Rifle Standing event, Sumit Antil won his gold medal in the men's javelin F64 event #ParalympicsTokyo2020
— aneesh phadnis (@aneeshp) August 31, 2021
अवनि पैरालांपिक में भारत की तरफ से गोल्ड जीतने वालीं पहली महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 249.6 पॉइंट के साथ टॉप पर रहकर गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाला। अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। उन्होंने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।