फोटो गैलरी

Hindi News खेलवंदना, दीप ग्रेस और दीपिका की हैट्रिक, भारतीय महिला हॉकी टीम एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में पहुंची

वंदना, दीप ग्रेस और दीपिका की हैट्रिक, भारतीय महिला हॉकी टीम एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में पहुंची

वंदना कटारिया, दीप ग्रेस इक्का और दीपिका की हैट्रिक ने भारतीय महिला हॉकी टीम को एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचाने का काम किया। आखिरी पूल मैच में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग की टीम को बुरी तरह हराया। 

वंदना, दीप ग्रेस और दीपिका की हैट्रिक, भारतीय महिला हॉकी टीम एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में पहुंची
Vikash Gaurएजेंसी, भाषा,हांगझोऊTue, 03 Oct 2023 10:45 AM
ऐप पर पढ़ें

अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया, उपकप्तान दीप ग्रेस इक्का और दीपिका की हैट्रिक से भारत ने आखिरी पूल मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 13-0 से हराकर एशियाई खेलों की महिला हॉकी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वंदना (दूसरे, 16वें और 48वें मिनट) ने फील्ड गोल किए, जबकि दीप ग्रेस इक्का (11वें, 34वें और 42वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल किए। संगीता कुमारी (27वां और 55वां मिनट), मोनिका (सातवां) और नवनीत कौर (58वां) ने भी गोल दागे। 

भारत पूल ए में चार मैचों में 10 अंक लेकर शीर्ष पर है। साउथ कोरिया के सात अंक हैं, लेकिन उसका एक मैच बाकी है। भारत का गोल औसत दक्षिण कोरिया के मुकाबले काफी बेहतर है। आखिरी पूल मैच में कोरिया का सामना मलेशिया से होगा। पूल से दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। भारतीय टीम ने मैच में शुरू से ही दबदबा बना लिया था। पहले दो क्वॉर्टर में छह और दूसरे में सात गोल हुए। 

दूसरे ही मिनट में नवनीत के पास पर वंदना ने गोल दागा। भारत को इसके बाद लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन गोल नहीं हो सका। दीपिका के जवाबी हमले पर भारत ने दूसरा गोल दागा। मोनिका और दीप ग्रेस ने दो और गोल करके भारत की बढत 4- 0 की कर दी। दूसरे क्वॉर्टर के आखिर में वंदना ने दूसरा गोल दागा। वहीं, हाफ टाइम से तीन मिनट पहले संगीता ने मोनिका के पास पर गोल करके भारत की बढत 6-0 की कर दी। 

ये भी पढ़ेंः एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, नेपाल की टीम टूर्नामेंट से बाहर
     
दूसरे हाफ में भी यही सिलसिला जारी रहा। दीप ग्रेस ने तीसरे क्वॉर्टर में दो पेनल्टी पर गोल करके हैट्रिक पूरी की। वंदना ने भी मैदानी गोल दागकर हैट्रिक लगाई। दीपिका ने दो पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किए। इस बीच संगीता और नवनीत ने भी गोल दागे।  भारत गुरुवार को सेमीफाइनल में पूल बी की दूसरे नंबर की टीम से सेमीफाइनल मैच में खेलेगा। भारत की पुरुष हॉकी टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े