फोटो गैलरी

Hindi News खेलCWG 2018: भारतीय महिलाओं ने TT में जीता सिल्वर, अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन

CWG 2018: भारतीय महिलाओं ने TT में जीता सिल्वर, अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन

कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी गोल्ड जीतने से चूक गईं। शुक्रवार को मनिका बत्रा और मौमा दास टीटी के महिला डबल्स में गत विजेता सिंगापुर की फेंग तियानवेई एवं यू मेंग्यू की...

CWG 2018: भारतीय महिलाओं ने TT में जीता सिल्वर, अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन
गोल्ड कोस्ट, एजेंसीFri, 13 Apr 2018 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी गोल्ड जीतने से चूक गईं। शुक्रवार को मनिका बत्रा और मौमा दास टीटी के महिला डबल्स में गत विजेता सिंगापुर की फेंग तियानवेई एवं यू मेंग्यू की जोड़ी से हार गईं। इसी के साथ दोनों ने रजत पदक जीता जो स्पर्धा के इस वर्ग में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

महिला टीम स्पर्धा में देश को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाली मनिका आज डबल्स में वैसा खेल नहीं दिखा पायीं। भारतीय जोड़ी ने सिंगापुर की खिलाड़ियों को टक्कर देने की कोशिश की लेकिन उन्नीस ही साबित हुई। तियानवेई और मेंग्यू, मनिका की खेल को देखते हुए पूरी तैयारी करके आयी थीं और भारतीय जोड़ी को 11-5, 11-4, 11-5 से शिकस्त दे दी। 

CWG 2018:भारत के लिए कैसा रहा राष्ट्रमंडल खेलों का 9वां दिन,पढ़ें

हालांकि रजत पदक भी भारतीय टीम के लिए एक शानदार सफलता है जो पिछले चार राष्ट्रमंडल खेलों में फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी। आज के फाइनल से पहले महिला डबल्स में भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में किया था जब मौमा और पौलमी घटक ने कांस्य जीता था। 

कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में भारत की सुर्तिथा मुखर्जी और पूजा सहस्रबुद्धे की जोड़ी मलेशिया की यिंग हो एवं कैरेन लिन से 13-15, 7-11, 11-8, 7-11 से हार गयी। इस बार के राष्ट्रमंडल खेलों में अब तक भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है। जहां देश की महिला टीम ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता, वहीं पुरुष टीम ने दूसरी बार यह उपलब्धि अपने नाम की। 

CWG 2018: हॉकी में गोल्ड जीतने का सपना टूटा, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारा भारत

भारतीय खिलाड़ी पुरूष डबल्स और मिश्रित डबल्स में भी पदक की होड़ में शामिल हैं। शरत कमल और जी साथियन पुरूष युगल के फाइनल में पहुंचकर अपने लिए कम से कम एक रजत पदक पक्का कर चुके हैं। भारतीय पुरूष जोड़ी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सिंगापुर के यू एन कोएन पेंग और शाओ फेंग ईथन पोह की जोड़ी को 7-11, 11-5, 11-1, 11-3 से हराया। कमल और साथियन अब फाइनल में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल और लियम पिचफोर्ड से भिड़ेंगे। 

CWG 2018:​राज्यवर्धन सिंह राठौर पहुंचे खेलगांव,ट्वीट में बयां किया रोमांच

हरमीत देसाई और सानिल शेट्टी अपना सेमीफाइनल मैच हार गए और कल कांस्य पदक के लिए खेलेंगे। शरत-मौमा और साथियन-मनिका मिश्रित डबल्स के सेमीफाइनल में भी पहुंचे हैं। शरत - मौमा ने झेन वांग एवं मो झांग की कनाडाई जोड़ी को 11-9, 11-9, 5-11, 11-5 से हराया जबकि साथियन - मनिका ने सिंगापुर के शू जी पेंग और यिहान झोऊ की जोड़ी को 11-6, 12-10, 14-12 से शिकस्त दी। 

CWG 2018:कुश्ती में पूजा ढांडा ने जीता सिल्वर,2 अंकों से चूक गईं स्वर्ण

पुरुष सिंगल्स में शरत ने इंग्लैंड के पिचवर्थ को 9-11, 13-11, 10-12, 11-9, 11-7, 11-9  से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि साथियन और हरमीत देसाई हारकर बाहर हो गए। देसाई नाइजीरिया के कादरी अरूणा से 9-11, 8-11, 9-11, 8-11 से हार गए जबकि साथियन को इंग्लैंड के सैमुअल वॉकर के हाथों 8-11, 8-11, 11-13, 15-17 से शिकस्त झेलनी पड़ी। शरत सेमीफाइनल में कल कादरी से भिड़ेंगे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें