Hindi Newsखेल न्यूज़Indian women hockey team lost his last and fourth match against Germany

हार के साथ खत्म किया महिला हॉकी टीम ने जर्मनी का दौरा, चौथे मैच में 1-2 से मिली हार

भारतीय महिला हॉकी टीम को गुरुवार को जर्मनी के खिलाफ चौथे और आखिरी मैच में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। यह टीम इंडिया की चौथे मैच में लगातार चौथी हार रही और टीम एक भी जीत अपने नाम नहीं कर सकी।...

Shubham Mishra एजेंसी, नई दिल्लीThu, 4 March 2021 11:10 PM
share Share
Follow Us on
हार के साथ खत्म किया महिला हॉकी टीम ने जर्मनी का दौरा, चौथे मैच में 1-2 से मिली हार

भारतीय महिला हॉकी टीम को गुरुवार को जर्मनी के खिलाफ चौथे और आखिरी मैच में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। यह टीम इंडिया की चौथे मैच में लगातार चौथी हार रही और टीम एक भी जीत अपने नाम नहीं कर सकी। जर्मनी की टीम शुरुआत से ही काफी आक्रामक नजर आई और भारतीय टीम को मैच में आने का मौका नहीं दिया। भारत की तरफ से लालरेमसियामी ने एकमात्र गोल 51वें मिनट में किया। 

निया की तीसरे नंबर की जर्मनी की टीम के लिये नाओमी हेन (29वें) और चार्लोट स्टापेनहोर्स्ट (37वें) ने गोल दागे। भारतीय टीम के लिये एकमात्र गोल लालरेमसियामी ने 51वें मिनट में किया। यह भारत की चौथे मैच में चौथी हार थी। बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई। जर्मनी ने शुरू में ही आक्रामकता बरती और 10वें मिनट में ही पेनल्टी कार्नर हासिल कर लिया। सविता और उनकी रक्षात्मक पंक्ति ने विपक्षी टीम को दूर ही रखा। भारत को भी एक मिनट बाद एक पेनल्टी कार्नर मिला। लेकिन जर्मनी के मजबूत डिफेंस ने भी भारत को सफलता हासिल नहीं करने दी।

दूसरे क्वार्टर के खत्म होने में एक मिनट बचा था कि हेन ने शानदार मैदानी गोल से मेजबानों को बढ़त दिला दी। जर्मनी ने पहले हाफ के बाद कोशिश करना जारी रखा और उन्हें दूसरा पेनल्टी कार्नर मिला। भारत ने फिर अच्छे डिफेंस का नमूना पेश किया और जर्मनी के लगातार हमलों को रोका। लेकिन 37वें मिनट में स्टापेनहोर्स्ट ने स्कोर 2-0 कर दिया। भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर में प्रयास तेज कर दिये और लालरेमसियामी ने 51वें मिनट में गोल कर अंतर कम किया। जर्मनी ने अंत तक बढ़त कायम रखी और दौरे पर लगातार चौथी जीत हासिल की। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें