फोटो गैलरी

Hindi News खेल Men's HWC 2018: उपकप्तान चिंगलेनसाना सिंह ने कहा- नतीजे देने का समय आ गया

Men's HWC 2018: उपकप्तान चिंगलेनसाना सिंह ने कहा- नतीजे देने का समय आ गया

भारतीय हॉकी टीम के उप कप्तान चिंगलेनसाना सिंह कांगुजाम ने विश्व कप से पूर्व कहा कि तैयारियां अब पूरी हो चुकी हैं और हॉकी के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में नतीजे देने का समय आ गया है। मेंस हॉकी विश्व...

 Men's HWC 2018: उपकप्तान चिंगलेनसाना सिंह ने कहा- नतीजे देने का समय आ गया
भाषा। ,भुवनेश्वर। Sun, 18 Nov 2018 05:34 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय हॉकी टीम के उप कप्तान चिंगलेनसाना सिंह कांगुजाम ने विश्व कप से पूर्व कहा कि तैयारियां अब पूरी हो चुकी हैं और हॉकी के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में नतीजे देने का समय आ गया है। मेंस हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट की शुरुआत ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 28 नवंबर से होगी जो 16 दिसंबर तक चलेगा। चिंगलेनसाना ने कहा, 'पिछले तीन महीने हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे, ट्रेनिंग कड़ी हो गई क्योंकि विश्व कप के लिए शीर्ष पर रहना महत्वपूर्ण है। टीम को पता है कि नतीजों के लिहाज से यह साल हमारे लिए बेहतर हो सकता था लेकिन अब समय है कि हम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके अतीत के प्रदर्शन की कड़वाहट को भुला दें।' भारत की पुरुष हॉकी टीम ने आखिरी बार 1975 में मलेशिया में आयोजित विश्व कप में खिताब जीता था।

भारत के लिए अपना 200वां मैच खेलेंगे चिंगलेनसाना सिंह
मणिपुर में जन्में मिडफील्ड के इस खिलाड़ी ने कहा, 'प्रत्येक खिलाड़ी ने कड़ी मेहनत की है और अब इन सभी को अच्छे नतीजों में बदलने का समय आ गया है। मेरा मानना है कि विश्व कप जीतना खिलाड़ियों की फिटनेस और टीम की रणनीति पर निर्भर करेगी। मानसिक मजबूती भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अब तब 199 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चिंगलेनसाना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में 200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की उपलब्धि हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा, 'हां, अगर सब कुछ सही रहा तो मैं यह महत्वपूर्ण मैच अपने देश के दर्शकों के सामने खेलूंगा। भुवनेश्वर के बेहतरीन दर्शकों के सामने भारत के लिए 200 मैच खेलने से बेहतर कोई अहसास नहीं है। यह दुनिया के मेरे पसंदीदा हॉकी आयोजन स्थलों में से एक है।'

मां बनने के बाद फिट रहने के लिए ऐसे वर्कआउट कर रही हैं सानिया मिर्जा, शेयर की फोटो

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें