फोटो गैलरी

Hindi News खेलAFC ASIAN CUP 2019: भारत के लिए पहला गोल दागने को बेताब है यह फुटबॉलर

AFC ASIAN CUP 2019: भारत के लिए पहला गोल दागने को बेताब है यह फुटबॉलर

भारतीय फुटबॉल टीम के फारवर्ड खिलाड़ी हालीचरण नारजारे ने माना कि वह पांच जनवरी से यूएई में शुरू हो रहे एएफसी एशियन कप में वह देश के लिए गोल करना चाहते हैं। भारत के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेंटाइन ने...

AFC ASIAN CUP 2019: भारत के लिए पहला गोल दागने को बेताब है यह फुटबॉलर
आईएएनएस। ,अबु धाबी। Mon, 31 Dec 2018 08:48 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय फुटबॉल टीम के फारवर्ड खिलाड़ी हालीचरण नारजारे ने माना कि वह पांच जनवरी से यूएई में शुरू हो रहे एएफसी एशियन कप में वह देश के लिए गोल करना चाहते हैं। भारत के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेंटाइन ने नारजरी पर भरोसा जताते हुए उन्हें टूनार्मेंट के लिए घोषित 23 सदस्यीय टीम में शामिल किया था। नारजारे ने कहा, 'यह अब मुझ पर निर्भर करता है कि मैं कड़ी मेहनत करते हुए खुद को बेहतर करूं और कोच को यह साबित करूं कि मैं उस 23 खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने के काबिल हूं। मैं इस टूनार्मेंट में कुछ गोल करना चाहता हूं।' 

भारतीय जर्सी में गोल करना चाहते हैं नारजारे
हालीचरण नारजारे ने कहा कि टूर्नामेंट में भारतीय फुटबॉल टीम की पहली कोशिश जाहिर तौर पर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की होगी। नारजारे हालांकि अपने गोल से ज्यादा असिस्ट के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा, 'जब तक गोल आते हैं तब तक यह मायने नहीं रखता कि गोल कौन करता है। जाहिर है कि मैंने भारत की जर्सी में अभी तक अधिक गोल नहीं किए हैं और यह चीज मुझे अपने गोल करने की क्षमता को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है।' भारतीय फुटबॉल टीम टूनार्मेंट का आगाज छह जनवरी को थाईलैंड के खिलाफ मैच से करेगी।

ASIAN CUP 2019: कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन बोले- मुझे खिलाड़ियों की उम्र नहीं काबिलियत में दिलचस्पी

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें