Hindi Newsखेल न्यूज़Indian Athelte Praveen kumar won silver medal in High jump in Tokyo Paralympics 2020 he sets new asian record

Tokyo Paralympics: नए एशियाई रिकॉर्ड के साथ प्रवीण कुमार ने हाई जंप में सिल्वर मेडल पर जमाया कब्जा

टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय एथलीट्स का जलवा कायम है। हाई जंप स्पर्धा में प्रवीण कुमार ने देश को छठा सिल्वर मेडल दिला दिया है। प्रवीण ने 2.07 मीटर का लंबी छलांग लगाते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।...

Shubham Mishra लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 3 Sep 2021 08:56 AM
share Share
Follow Us on
Tokyo Paralympics: नए एशियाई रिकॉर्ड के साथ प्रवीण कुमार ने हाई जंप में सिल्वर मेडल पर जमाया कब्जा

टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय एथलीट्स का जलवा कायम है। हाई जंप स्पर्धा में प्रवीण कुमार ने देश को छठा सिल्वर मेडल दिला दिया है। प्रवीण ने 2.07 मीटर का लंबी छलांग लगाते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। इस छलांग के साथ ही प्रवीण ने नया एशियाई रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। पूरे मुकाबले में प्रवीण बेहतरीन लय में दिखाई दिए, लेकिन आखिरी क्षणों में पौलेंड के खिलाड़ी जॉनाथन उन पर भारी पड़े और 2.10 मीटर की छलांग लगाते हुए उन्होंने गोल्ड जीत लिया। पैरालंपिक में यह भारत का 11वां मेडल है।


 

— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) September 3, 2021

 

— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 3, 2021

प्रवीण को फाइनल मैच में पोलैंड के खिलाड़ी जीबीआर जोनाथन से कड़ी टक्कर मिली और दोनों के बीच गोल्ड के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला। प्रवीण  पोलैंड के इस खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दे रहे थे, लेकिन वह जॉनाथन द्वारा लगाई गई 2.10 मीटर की लंबी छलांग की बराबरी नहीं कर सके और उनको सिल्वर से संतोष करना पड़ा। हाई जंप में यह भारत का तीसरा मेडल है इससे पहले मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार ने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था। भारत अबतक टोक्यो पैरालंपिक में 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज के साथ 11 मेडल अपने नाम कर चुका है।

 

— Narendra Modi (@narendramodi) September 3, 2021

सिल्वर मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवीण को ट्वीट करके उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। पीएम ने लिखा, 'पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर आप पर गर्व हैं प्रवीण। यह मेडल उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है। उनको बहुत बधाई हो। भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं।' पैरालांपिक में यह भारत का अबतक का बेस्ट प्रदर्शन है और कई सालों के बाद देश की मेडल टैली दोहरे अंक में पहुंच सकी है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें