Hindi Newsखेल न्यूज़India star shuttler PV Sindhu enters Semi Final after baeat South Korea Sim Yujin

Indonesia Open: पीवी सिंधु ने सिम युजिन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, फाइनल के लिए इस दिग्गज खिलाड़ी से होगा मुकाबला

भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने एक गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए दक्षिण कोरिया की सिम युजिन को हराकर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।...

Hemraj Chauhan एजेंसी, नई दिल्लीFri, 26 Nov 2021 02:08 PM
share Share

भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने एक गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए दक्षिण कोरिया की सिम युजिन को हराकर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने मलेशिया के गोह जे फेई और नूर इजुद्दीन को सीधे गेम में 21-19 21-19 से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई, जिससे भारतीय दल के लिए दिन शानदार हो गया। 
    
मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने युजिन को क्वार्टरफाइनल में एक घंटे और छह मिनट में 14-21, 21-19, 21-14 से हराया। अब उनका सामना दूसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की इंतानोन रेचानोक से होगा ,जिन्होंने 850,000 डॉलर की ईनामी राशि के टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में जापान की असुका ताकाहाशी को 21-17 21-12 से हराया। भारत के बी साइ प्रणीत पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक चैम्पियन और पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से खेलेंगे। वर्ल्ड  रैंकिंग में 16वें स्थान पर काबिज प्रणीत ने फ्रांस के 70वीं रैंकिंग वाले क्रिस्टो पोपोव को 21-17, 14-21, 21-19 से हराया। 

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप: सजंय और हुंडल की हैट्रिक की मदद से भारत ने कनाडा को 13-1 से धोया
    
सिंधु के लिए युजिन के खिलाफ मैच आसान नहीं था। उसने एक समय 7-1 की बढ़त बना ली, लेकिन जापानी खिलाड़ी ने लगातार छह अंक लेकर वापसी की और फिर ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बना ली। उसने इस लय को कायम रखते हुए पहला गेम जीता। दूसरे गेम में भी शुरूआत आक्रामक रही लेकिन सिंधु ने अपने स्ट्रोक्स पर नियंत्रण रखकर उसे लंबी रेलियों में उलझाया। अपने अपार अनुभव का प्रयोग करते हुए सिंधु ने यह गेम जीता। निर्णायक गेम में सिंधू ने युजिन को मौका नहीं दिया। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने पुरुष युगल के क्वार्टरफाइनल में 43 मिनट में मलेशियाई जोड़ी को हराया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें