फोटो गैलरी

Hindi News खेलफीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर के दूसरे राउंड में भारत की धमाकेदार शुरुआत, कुवैत को 1-0 से हराया

फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर के दूसरे राउंड में भारत की धमाकेदार शुरुआत, कुवैत को 1-0 से हराया

इस मुकाबले में एकमात्र गोल दागने वाले खिलाड़ी मनवीर सिंह रहे जिन्हों 75वें मिनट में भारत को बढ़त दिलाई। इस बढ़त को टीम इंडिया ने अंत तक बरकरार रखा और कुवैत पर शानदार जीत हासिल की।

फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर के दूसरे राउंड में भारत की धमाकेदार शुरुआत, कुवैत को 1-0 से हराया
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 17 Nov 2023 06:35 AM
ऐप पर पढ़ें

FIFA World Cup 2026 Qualifier: फीफा वर्ल्ड कप 2026 के क्वालिफायर के दूसरे राउंड में भारत ने कुवैत को 1-0 से हराकर शानदार शुरुआत की है। कुवैत सिटी के जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एकमात्र गोल दागने वाले खिलाड़ी मनवीर सिंह रहे जिन्हों 75वें मिनट में भारत को बढ़त दिलाई। इस बढ़त को टीम इंडिया ने अंत तक बरकरार रखा और कुवैत पर शानदार जीत हासिल की। ग्रुप-ए में भारत इस जीत के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत के साथ इस ग्रुप में कुवैत, कतर और अफगानिस्तान की टीमें भी हैं। एएफसी एशियन कप 2027 के लिहाज से भी यह राउंड काफी अहम रहने वाला है क्योंकि पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें इसके लिए क्वालिफाई करेगी।

AIFF ने महासचिव शाजी प्रभाकरन को किया टर्मिनेट, फेडरेशन के साथ किया था विश्वासघात

बात मुकाबले की करें तो पहले हाफ तक दोनों टीमों का स्कोर 0-0 की बराबरी पर था। दोनों टीमों ने एक दूसरे के गोल पोस्ट पर एक के बाद एक गोल दागने का प्रयास किया, मगर शानदार डिफेंस के चलते दोनों टीमें नाकाम रही।

भारत की ओर से सहल अब्दुल समद के पास 18वें मिनट में पहला बड़ा मौका था लेकिन वह नाकाम रहें। इसके बाद कप्तान सुनील छेत्री समेत, महेश नाओरेम, आकाश मिश्रा गोल ने भी कुवैत के गोल पोस्ट पर हमला बोला, मगर वह सभी उनके डिफेंस को भेदने में नाकाम रहे।

सुनील छेत्री ने रिटायरमेंट पर ये क्या कह दिया, बोले- अभी तो बोनस पीरियड है और मैं...

75वें मिनट में आखिरकार मनवीर सिंह ने गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। लल्लियानजुआला छांग्ते के शानदार पास को मनवीर सिंह ने आगे बढ़ाते हुए कुवैत के गोलकीपर को चकमा दिया और पहला गोल दागा।

 

भारत का अगला मुकाबला अब 21 नवंबर को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में कतर से होगा। यह मैच भारत के लिए काफी कठिन रहने वाला है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े