फोटो गैलरी

Hindi News खेलहिंसक बर्ताव करने के लिए इब्राहिमोविक पर लगा दो मैचों का बैन

हिंसक बर्ताव करने के लिए इब्राहिमोविक पर लगा दो मैचों का बैन

पेरिस सेंट जमेर्न (पीएसजी) और मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी ज्लातान इब्राहिमोविक पर मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) के एक मैच में हिंसक बतार्व करने के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगा है। उनके क्लब एलए...

हिंसक बर्ताव करने के लिए इब्राहिमोविक पर लगा दो मैचों का बैन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,वॉशिंगटनSat, 18 May 2019 02:05 PM
ऐप पर पढ़ें

पेरिस सेंट जमेर्न (पीएसजी) और मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी ज्लातान इब्राहिमोविक पर मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) के एक मैच में हिंसक बतार्व करने के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगा है। उनके क्लब एलए गैलेक्सी ने शुक्रवार को यह घोषणा की। 

समचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्लब द्वारा जारी बयान के हवाले से बताया, 'एमएलएस अनुशासनात्मक समिति ने एलए गैलेक्सी के खिलाड़ी ज्लातन इब्राहिमोविक को 11 मई को न्यूयॉर्क सिटी एफसी के खिलाफ  हुए मैच के 86 वें मिनट में हिंसक बतार्व करने के लिए दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया है।'

इब्राहिमोविक को न्यूयॉर्क के गोलकीपर सीन जॉनसन ने मैच के दौरान पीछे से धक्का मारा था और फिर स्वीडन के खिलाड़ी ने उनका गला पकड़ लिया। उस मैच में एलए को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी। इस निलंबन के कारण इब्राहिमोविक कोलोराडो रैपिड्स और ओर्लांडो सिटी के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें