iaaf world under-20 athletics championships hima das scripts history wins gold in 400 m अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्सः हिमा दास ने रचा इतिहास, गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं, Sports Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़iaaf world under-20 athletics championships hima das scripts history wins gold in 400 m

अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्सः हिमा दास ने रचा इतिहास, गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

हिमा दास ने गुरुवार को इतिहास रचा, जब वो आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के महिला 400 मीटर फाइनल में खिताब के साथ विश्व स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला...

लाइव हिन्दुस्तान टीम टेम्पेरे (फिनलैंड)Fri, 13 July 2018 07:43 AM
share Share
Follow Us on
अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्सः हिमा दास ने रचा इतिहास, गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

हिमा दास ने गुरुवार को इतिहास रचा, जब वो आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के महिला 400 मीटर फाइनल में खिताब के साथ विश्व स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनीं। खिताब की प्रबल दावेदार 18 साल की हिमा दास ने 51.46 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता, जिसके बाद भारतीय खेमे ने जबर्दस्त जश्न मनाया।

वो हालांकि 51.13 सेकेंड के अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से पीछे रहीं। हिमा दास से पहले भारत की किसी भी महिला ने विश्व चैंपियनशिप के किसी भी स्तर पर गोल्ड मेडल नहीं जीता था। वो विश्व स्तर पर ट्रैक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। चौथे नंबर की लेन में दौड़ रही हिमा दास अंतिम मोड़ के बाद रोमानिया की आंद्रिया मिकलोस से पिछड़ रही थीं, लेकिन अंत में काफी तेजी दिखाते हुए वो बाकी धावकों से काफी आगे रहीं।

हिमा ने देशवासियों को दिया ये संदेश

मिकलोस ने 52.07 सेकेंड के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया जबकि अमेरिका की टेलर मेनसन ने 52.28 सेकेंड के साथ ब्रोन्ज मेडल जीता। असम की हिमा दास ने दौड़ के बाद कहा, 'विश्व जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर मैं काफी खुश हूं। मैं स्वदेश में सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहती हूं और उन्हें भी जो यहां मेरी हौसलाअफजाई कर रहे थे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें