फोटो गैलरी

Hindi News खेल2021 से पहले टेनिस शुरु होने की उम्मीद नहीं: राफेल नडाल

2021 से पहले टेनिस शुरु होने की उम्मीद नहीं: राफेल नडाल

दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा है कि उनका मानना है कि टेनिस के लिए बाकी बचा साल व्यावहारिक रूप से खत्म हो चुका है और अगर 2021 की शुरुआत में भी खेल की वापसी सामान्य होगी तो वह राहत महसूस करेंगे।...

2021 से पहले टेनिस शुरु होने की उम्मीद नहीं: राफेल नडाल
एजेंसी,मैड्रिडWed, 06 May 2020 07:24 AM
ऐप पर पढ़ें

दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा है कि उनका मानना है कि टेनिस के लिए बाकी बचा साल व्यावहारिक रूप से खत्म हो चुका है और अगर 2021 की शुरुआत में भी खेल की वापसी सामान्य होगी तो वह राहत महसूस करेंगे। विश्व के नंबर दो खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल का मानना है कि कोरोना वायरस के खतरे के कारण 2021 से पहले टेनिस शुरु होने की उम्मीद कम है।
        
कोरोना वायरस महामारी के कारण पुरुष और महिला टूर के टूर्नामेंट नहीं हो रहे हैं। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार विम्बलडन को रद्द किया गया है और फ्रेंच ओपन सितंबर के अंत तक स्थगित कर दिया गया है। लेकिन अपने 19 में से 12 ग्रैंडस्लैम खिताब रोलां गैरां पर जीतने वाले नडाल का मानना है कि इस साल के अंत से पहले टेनिस के दोबारा शुरू होने की संभावना काफी कम है।

WrestleMania 36: जब ब्रॉक लैसनर को हराकर मैकइंटायर ने किया था बड़ा उलटफेर, देखें VIDEO

राफेल नडाल ने स्पेन के समाचार पत्र 'एबीसी' को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ''मैं जितना जल्दी संभव हो उतना जल्दी खेलना चाहता हूं लेकिन अगर मैं तार्किक रूप से इस बारे में सोचूं तो प्रत्येक हफ्ते हम एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करते हैं। हम होटल, हवाई अड्डों और काफी जगहों पर लोगों के संपर्क में आते हैं।''

उन्होंने कहा, ''अगर आप मुझे गारंटी दो कि जनवरी 2021 में पहले की तरह सामान्य सत्र शुरू हो जाएगा तो मैं आंखे बंद करके इसे स्वीकार कर लूंगा।''

विदेशी कोचों की कमी को पूरा कर सकते हैं पूर्व भारतीय खिलाड़ी: पीवी सिंधु

कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई है और इसका असर टेनिस पर भी पड़ा है। राफेल नडाल ने कहा कि वह अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में ही खेलने उतर पाएंगे।  उन्होंने कहा, “मैं 2021 के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं। मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन को लेकर चिंतित हूं। मेरे ख्याल से 2020 व्यावहारिक  तौर पर हम गंवा चुके हैं और मुझे उम्मीद है कि हम अगले साल से शुरुआत करेंगे।”

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें