इंग्लैंड की टीम को लग सकता है बड़ा झटका, कप्तान हैरी केन की चोट का होगा स्कैन
इंग्लैंड की फुटबॉल टीम को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के शुरुआत में ही एक बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि टीम के कप्तान हैरी केन को पहले ही मैच में चोट लगी थी, जिसका स्कैन आज यानी बुधवार को होना है।

इंग्लैंड की फुटबॉल टीम को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के शुरुआती मैच में ही एक बड़ा झटका लगा था, जब मैच के दौरान कप्तान हैरी केन चोटिल हो गए थे। हालांकि, उस मैच को इंग्लैंड की टीम ने जीत लिया था, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत में ही कप्तान का चोटिल होना एक बड़ा झटका है। अब हैरी केन के एंकल में लगी चोट का स्कैन आज यानी बुधवार को होना है, जिसके बाद उनके अगले मैच में खेलने पर फैसला लिया जाएगा।
ब्रिटिश मीडिया ने मंगलवार को बताया कि इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन के शुक्रवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ होने वाले विश्व कप के ग्रुप बी मैच से पहले उनके दाएं टखने का स्कैन होगा। स्ट्राइकर को ईरान के खिलाफ सोमवार को इंग्लैंड के ओपनिंग मैच के 48 वें मिनट में मुर्तजा पौरालिगंजी के टैकल से चोट लगी थी। हालांकि, टीम इंग्लैंड ने 6-2 से ईरान के खिलाफ जीत हासिल की थी।
हैरी केन अतीत में भी एंकल की समस्याओं से जूझ चुके हैं। यहां तक कि मैच के बाद में भी उनको थोड़ा लंगड़ाते हुए और हल्की स्ट्रैपिंग पहने हुए देखा गया। बुधवार को उनका स्कैन होगा कि कहीं कोई नुकसान तो नहीं हुआ है या फिर कोई गंभीर परेशानी तो नहीं है। इसके बाद ही उनके आगे के मैच खेलने पर फैसला होगा।
बता दें कि केन ने 76 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 51 गोल किए हैं और उन्हें वेन रूनी के इंग्लैंड के स्कोरिंग रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए दो और गोलों की आवश्यकता है। उन्होंने गोल्डन बूट जीता, क्योंकि इंग्लैंड चार साल पहले रूस में सेमीफाइनल में पहुंचा था, लेकिन ईरान के खिलाफ गोल नहीं कर पाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।