भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अपने ट्विटर के माध्यम से लोगों को नए साल की बधाई दी है। वहीं, दशक के बेस्ट फुटबॉलर चुने गए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी फैमिली के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने फैन्स को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने इस खास मौके पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गिटार बजाते हुए अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर खुद की एक फोटो को पोस्ट करते हुए लोगों को नए साल की बधाई दी।
2020 was not an easy year, there’s no doubt about it. No one can be indifferent to the pain and suffering that COVID-19 brought upon the world.
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) December 31, 2020
But now it’s time to bounce back and show that, together, we can make a difference.
Happy New Year!🙏🏽❤️ pic.twitter.com/7n1i0ARjiK
Happy New Year, I wish all your Dreams come true in 2021, Onwards and Upwards.
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 31, 2020
As we start afresh, hoping for a safer and happier 2021, let’s carry forward invaluable lessons from last year: to be consciously grateful for things and not take mother nature for granted. To value relationships and to keep in touch with our loved ones. #HappyNewYear! pic.twitter.com/MJRUaekRfF
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 1, 2021
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर क्रिकेट भारतीय टीम के उपकप्तान रहे केएल राहुल ने मेलबर्न से अपने फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने इस साल खेले गए मैचों की कुछ तस्वीरें शेयर की और कहा, 'यह साल वैसे नहीं रहा जैसा कि सोचा था, लेकिन फिर भी कुछ शानदार यादें रहीं। आप सभी का सपोर्ट के लिए धन्यवाद।' भारतीय टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने नए साल की बधाई देते हुए अपने ट्विटर पर लिखा, 'नया साल मुबारक हो, मैं आशा करता हूं कि आपके सपने साल 2021 में पूरे हों, आगे की तरफ और ऊपर की तरफ।' टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने साल 2020 की अपनी कुछ बेहतरीन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी।
2020 gave us the opportunity to introspect, respect and be thankful. I'm thankful for the chance I received to spend time with my loved ones whilst also being able to go out there and play the sport that I love. Over to you, 2021 😊 pic.twitter.com/vY0FF8eGJC
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) December 31, 2020
परमपिता परमेश्वर आपको सुबह की पहली किरण से शुरु होने वाले नये साल में सुख ,शांति,शक्ति, सम्पति,स्वरुप, शालीनता,संयम,सादगी,सफलता,समृध्दि, साधना, संस्कार, यश और बहुत अच्छा स्वास्थ्य दे।इन्ही शुभ कामनाओं के साथ आप और आपके परिवार को मेरी तरफ से नऐ साल की हार्दिक शुभ कामनाऐं। 🙏🏽 pic.twitter.com/68Rd6yEWK4
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) January 1, 2021
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने खास अंदाज में बधाई दी। रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने मां और बच्चे की फोटो शेयर करते हुए सभी को हैप्पी न्यू ईयर कहा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ने अपने ट्विटर पर फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी। हाल में ही संगीता फोगाट के साथ सात फेरे लेने वाले बजरंग पूनिया ने लोगों के बेहतर जीवन की कामना करते हुए नए साल की बधाई दी। बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने नए साल के मौके पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ डांस करती नजर आईं।