FIFA WC qualifiers: स्पेन और जर्मनी को मिली जीत, जॉर्जिया और आर्मेनिया ने गंवाए प्वाइंट्स
स्पेन ने विश्व कप फुटबॉल यूरोपीय क्वालीफायर ग्रुप बी के मैच में जॉर्जिया को 4-0 से हराकर शानदार वापसी की। पिछले मैच में स्वीडन से हारने के बाद स्पेन को यह मैच हर हालत में जीतना था। हर ग्रुप से शीर्ष...
स्पेन ने विश्व कप फुटबॉल यूरोपीय क्वालीफायर ग्रुप बी के मैच में जॉर्जिया को 4-0 से हराकर शानदार वापसी की। पिछले मैच में स्वीडन से हारने के बाद स्पेन को यह मैच हर हालत में जीतना था। हर ग्रुप से शीर्ष टीम ही नवंबर 2022 में कतर में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी। दूसरे स्थान की टीम प्लेआफ में खेलेगी। इस जीत के बाद स्पेन के दस अंक हो गए हैं जबकि स्वीडन के नौ अंक हैं।
🇧🇪 Lukaku shines as Belgium go 6 points clear at the top of Group E
🇮🇹 Italy make history
🇪🇸 4 different goalscorers help Spain cruise past Georgia@UEFA #WCQ standings 👉 https://t.co/uVPUdpVaBE pic.twitter.com/wBfRJn2e69
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) September 5, 2021
स्वीडन से मिली हार के बाद कोच लुई एनरिक ने टीम में काफी बदलाव किए थे। वहीं, एक अन्य मैच में स्टॉपेज टाइम में वेदात मुरिकि के गोल के दम पर कोसोवो ने यूनान को 1-1 से ड्रॉ पर रोका। यूनान के लिए अनास्तासियोस दोविकास ने गोल किया। विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर के दिन के एक अन्य बड़े मुकाबले में जर्मनी ने आर्मेनिया को 6-0 से हराकर ग्रुप में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया। सर्ज नाबरी ने दो और साल्जबर्ग के फॉरवर्ड करीम एडेयेमी ने एक गोल किया।
जर्मनी के लिए मार्को रियुस, टिमो वर्नर और योनास होफमैन ने एक एक गोल दागा। मार्च में उत्तरी मेसेडोनिया से अप्रत्याशित पराजय झेलने वाली जर्मन टीम ने इस जीत के साथ ग्रुप जे में पांच मैचों में 12 अंक लेकर शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया। अन्य मैचों में उत्तरी मेसेडोनिया को आइसलैंड ने 2-2 से बराबरी पर रोका। रोमानिया ने लीश्टेंस्टेन को 2-0 से हराया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।