फोटो गैलरी

Hindi News खेलFrench Open 2020:नोवाक जोकोविच, डोमिनिक थीम और पेत्रा क्वितोवा क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

French Open 2020:नोवाक जोकोविच, डोमिनिक थीम और पेत्रा क्वितोवा क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच, गत उपविजेता और यूएस ओपन चैंपियन ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, पांचवीं सीड यूनान के स्तेफ़ानोस सितसिपास, सातवीं सीड चेक गणराज्य के पेत्रा क्वितोवा और 13वीं...

French Open 2020:नोवाक जोकोविच, डोमिनिक थीम और पेत्रा क्वितोवा क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
एजेंसी,पेरिसTue, 06 Oct 2020 08:50 AM
ऐप पर पढ़ें

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच, गत उपविजेता और यूएस ओपन चैंपियन ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, पांचवीं सीड यूनान के स्तेफ़ानोस सितसिपास, सातवीं सीड चेक गणराज्य के पेत्रा क्वितोवा और 13वीं सीड रूस के आंद्रेई रुब्लेव ने अपने अपने मुकाबले जीतकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉप सीड और खिताब के प्रबल दावेदार जोकोविच ने सोमवार को चौथे दौर के मुकाबले में 15वीं सीड रूस के करेन खाचानोव को दो घंटे 23 मिनट में 6-4, 6-3, 6-3 से पराजित कर लगातार 11वें साल फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। यह लगातार दूसरा साल है जब जोकोविच बिना कोई सेट गंवाए अंतिम आठ में पहुंचे हैं। जोकोविच का इस साल 35-1 का रिकॉर्ड हो गया है।

French Open 2020: राफेल नडाल से हारने के बाद कोरडा ने मांगा ऑटोग्राफ

तीसरी सीड थीम ने विश्व के 239वें नंबर के खिलाड़ी ह्यूगो गास्टन को रविवार को पांच सेटों के संघर्ष में हराया। थिएम ने तीन घंटे 32 मिनट तक चले मुकाबले में गास्टन को 6-4, 6-4, 5-7, 3-6, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। इस साल अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने वाले थीम का मुकाबला अब 12वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्समैन से होगा। श्वार्ट्समैन ने चौथे दौर में फ़्रांस के लोरेंजो सोनगो को लगातार सेटों में 6-1, 6-3, 6-4 से हराया। गास्टन ने पिछले दौर में पूर्व चैम्पियन स्विटरजरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। लेकिन इस लय को वह चौथे दौर में बरकरार नहीं रख पाए।

इंग्लिश प्रीमियर लीग में बड़ा उलटफेर, लीवरपूल-मैनचेस्टर युनाइटेड हारे

पांचवीं सीड सितसिपास ने 18वीं सीड बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को सोमवार को दो घंटे 26 मिनट में 6-3, 7-6 (9), 6-2 से हराकर पहली बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। सितसिपास का सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए रूसी खिलाड़ी रुब्लेव से मुकाबला होगा जिन्होंने चौथे दौर के एक अन्य मैच में हंगरी के मार्क्स फुकसोविक्स को 6-7(4), 7-5, 6-4, 7-6 (3) से हराया। रुब्लेव ने 6-7(4), 2-5 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए तीन घंटे 54 मिनट में जीत हासिल की। महिला वर्ग में क्वीतोवा ने चीन की शुआई झांग को एक घंटे 25 मिनट में 6-2, 6-4 से हराकर 2012 के बाद से पहली बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। उन्होंने मैच में 23 विनर्स लगाए। क्वितोवा का क्वार्टरफाइनल में जर्मनी की लाउरा सेजमंड से मुकाबला होगा जिन्होंने स्पेन की पाउला बाडोसा को एक घंटे 36 मिनट में 7-5, 6-2 से हराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें