Hindi Newsखेल न्यूज़Former World No one Simona Halep provisionally suspended by the International Tennis Integrity Agency for a positive test
पूर्व वर्ल्ड नंबर वन सिमोना हालेप डोपिंग टेस्ट में फेल होने पर हुईं निलंबित, छलका दर्द- बोलीं मैने कभी भी चीटिंग करने के बारे में नहीं सोचा

पूर्व वर्ल्ड नंबर वन सिमोना हालेप डोपिंग टेस्ट में फेल होने पर हुईं निलंबित, छलका दर्द- बोलीं मैने कभी भी चीटिंग करने के बारे में नहीं सोचा

संक्षेप: दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सिमोना हालेप यूएस ओपन में डोपिंग टेस्ट में फेल हो गईं, अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी ने इसकी पुष्टि की। नौवें नंबर की खिलाड़ी ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी।

Fri, 21 Oct 2022 08:33 PMHimanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

 दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सिमोना हालेप को अगस्त में अमेरिकी ओपन के दौरान हुए डोपिंग जांच में विफल होने के बाद अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी (आईटीआईए) द्वारा अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आईटीआईए ने शुक्रवार को पूर्व नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ सजा की घोषणा की। डब्ल्यूटीए रैंकिंग पर इस समय नौंवे स्थान पर काबिज हालेप ने 2019 में विम्ब्लडन और 2018 में फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। 

हालेप ने सोशल मीडिया पर डोपिंग में पॉजिटिव आने की खबर को अपनी जिदंगी की सबसे बड़ा झटका करार दिया। उन्होंने साथ ही कहा, ''इस तरह की स्थिति में मैं पूरी तरह से भ्रमित महसूस कर रही हूं कि मेरे साथ धोखा हुआ है। ''

उन्होंने कहा, ''मैं तब तक यह साबित करने के लिये लड़ूंगी कि मैंने कभी भी जानबझूकर प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया है। और मुझे पूरा भरोसा है कि आज या कल सच सबके सामने आयेगा। ''

रोमानिया की 31 साल की इस खिलाड़ी ने सितंबर में घोषणा की थी कि वह नाक की सर्जरी के कारण बाकी के सत्र में नहीं खेलेंगी और आराम लेंगी। आईटीआईए ने कहा कि हालेप प्रतिबंधित पदार्थ रोक्साडुस्टैट के लिए पॉजिटिव आई हैं, जिसे किडनी की बीमारी में इस्तेमाल किया जाता है। 

विश्व डोपिंग रोधी संहिता के अंतर्गत हालेप पर 'रोक्साडुस्टैट' जैसे पदार्थ के पॉजिटिव आने के लिये चार साल का प्रतिबंध लग सकता है।  हालेप ने लिखा, ''आज मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल मैच शुरू होता है कि सच्चाई के लिए लड़ो। ''

ITIA ने पुष्टि की कि 31 वर्षीय रोमानियाई टेनिस खिलाड़ी को 2022 टेनिस डोपिंग रोधी कार्यक्रम (TADP) के अनुच्छेद 7.12.1 के तहत अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी ने न्यूयॉर्क में एनीमिया रोधी दवा रोक्साडस्टैट के लिए सकारात्मक परीक्षण किया और इस वजह से उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।
 

Himanshu Singh

लेखक के बारे में

Himanshu Singh
हिमांशु सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं। इन्हें हिंदी पत्रकारिता में करीब 6 साल का अनुभव है। इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई आईएमएस (नोएडा) से की है। 2017 में पंचायती टाइम्स वेबसाइट में बतौर ट्रेनी खेल पत्रकारिता का पहला अनुभव हासिल किया। 2018 में स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर के तौर पर ईटीवी से जुड़े। यहां पर करीब तीन साल काम करने के बाद इनसाइडस्पोर्ट्स से जुड़े। यहां पर एक साल तक रहे। इसके बाद 2022 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर सीनियर कंटेंट राइटर अपनी पारी शुरू की। अपने करियर के दौरान हिमांशु ने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, आईपीएल, क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसे तमाम बड़े इवेंट्स कवर किए हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।