रोनाल्डो से ऐसी उम्मीद नहीं थी, जश्न मना रही टीम को छोड़ मैदान के बाहर चले गए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, वायरल हो गया वीडियो
पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्विट्जरलैंड पर 6-1 की शानदार जीत का जश्न मना रही टीम को छोड़कर मैदान के बाहर जाते दिख रहे हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पुर्तगाल टीम के मैनेजर फर्नांडो सैंटोस के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। इसका ताजा उदाहरण फैंस को स्विट्जरलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक बार फिर देखने को मिली, जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शुरुआती इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया। दरअसल टीम के पिछले मैच में दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेल के 65वें मिनट में रोनाल्डो को सब्स्टीट्यूट किया गया, जिससे वह खुश नहीं दिखे और फैसले पर नाराजगी जताते हुए अपने होठ पर एक उंगली रखी। रोनाल्डो के इस रिएक्शन से फर्नांडो सैंटोस खुश नहीं दिखे और उन्होंने अगले मैच में रोनाल्डो को स्टार्टिंग इलेवन से बाहर करने का साहसिक निर्णय लिया।
पुर्तगाल टीम के मैनेजर सैंटोस के इस फैसले को उनकी जगह शामिल किए गए गोंकालो रामोस ने सही साबित करके दिखाया। उन्होंने लुसैल स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक बनाई। वहीं रिपोर्ट की माने तो 2008 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि दिग्गज रोनाल्डो यूरो या विश्व कप के किसी मैच में पुर्तगाल की स्टार्टिंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना ही पुर्तगाल की टीम ने किया कमाल, स्विट्जरलैंड को 6-1 से रौंदकर क्वार्टर फाइनल में
रोनाल्डो सेकेंड हाफ में फेलिक्स की जगह मैदान पर उतरने में कामयाब रहे। लेकिन पांच बार के बैलन डी'ओर विजेता स्विट्जरलैंड के खिलाफ एक भी गोल करने में कामयाब नहीं हो सके। रोनाल्डो के गोल किए बिना ही पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को करारी शिकस्त दी और टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। मैच के बाद टीम के खिलाड़ी फैंस के साथ जश्न मना रहे थे, लेकिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो इसमें शामिल नहीं हुए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोनाल्डो टीम जश्न के दौरान अकेले मैदान के बाहर जाते दिख रहे हैं, जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर रोनाल्डो के इस हरकत की आलोचना की है।
मैनेजर फर्नांडो सैंटोस अपने फैसले पर कायम रहे और मैच के बाद कहा है कि रोनाल्डो और हमारी बात हुई थी और वह इस फैसले से सहमत थे। वहीं रोनाल्डो ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच के दौरान जो इशारा किया था, उनके मुताबिक उन्होंने दक्षिण कोरिया के एक खिलाड़ी के लिए ऐसा किया था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।