फोटो गैलरी

Hindi News खेलFifa World Cup 2022: पुर्तगाल vs उरूग्वे मैच के बीच प्राइड फ्लैग लिए में मैदान पर उतरा 'सुपरमैन' फैन, जानिए फिर क्या हुआ

Fifa World Cup 2022: पुर्तगाल vs उरूग्वे मैच के बीच प्राइड फ्लैग लिए में मैदान पर उतरा 'सुपरमैन' फैन, जानिए फिर क्या हुआ

कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फैन्स के लिए कई चीजों पर रोक है, जिसमें शराब पीने से लेकर प्रोटेस्ट करना तक शामिल है। मैच की बात करें तो पुर्तगाल ने यह मैच जीतकर अंतिम-16 में जगह बना ली है।

Fifa World Cup 2022: पुर्तगाल vs उरूग्वे मैच के बीच प्राइड फ्लैग लिए में मैदान पर उतरा 'सुपरमैन' फैन, जानिए फिर क्या हुआ
Namita Shuklaभाषा,लुसैल (कतर)Tue, 29 Nov 2022 11:51 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पुर्तगाल और उरूग्वे के बीच फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल मैच के दौरान एक दर्शक रंग बिरंगा फ्लैग (Pride Flag) लिए मैदान पर उतर पड़ा जिसने सुपरमैन वाली नीली टीशर्ट पहन रखी थी जिस पर लिखा था, Save Ukraine, इतना ही नहीं इस शख्स की टीशर्ट के पीछे लिखा था ईरानी महिलाओं के लिए सम्मान। सुरक्षा अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और बाहर ले गए। इससे पहले उसने झंडा जमीन पर रख दिया था।

रैफरी ने बाद में झंडा उठाकर साइड में रखा जहां से कर्मचारी उसे उठाकर ले गए। टूर्नामेंट के पहले सप्ताह में सात यूरोपीय टीमों को रंग बिरंगा 'वन लव' आर्मबैंड पहनने की अनुमति नहीं दी गई। कुछ फैन्स ने शिकायत की कि उन्हें एलजीबीटीक्यू अधिकारों की परिचायक रंग बिरंगी चीजें मैदान में ले जाने की अनुमति नहीं मिल रही है।

कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फैन्स के लिए कई चीजों पर रोक है, जिसमें शराब पीने से लेकर प्रोटेस्ट करना तक शामिल है। मैच की बात करें तो पुर्तगाल ने यह मैच जीतकर अंतिम-16 में जगह बना ली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें