फोटो गैलरी

Hindi News खेलFIFA World Cup 2022 : विश्व कप शुरू होने से पहले सेनेगल को लगा झटका, दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी सादियो माने चोट के कारण हुए बाहर

FIFA World Cup 2022 : विश्व कप शुरू होने से पहले सेनेगल को लगा झटका, दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी सादियो माने चोट के कारण हुए बाहर

बेयर्न म्यूनिख के लिए खेलते समय सादियो माने को दाहिने पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद उनका ऑपरेशन हुआ था। हालांकि उनके विश्व कप में खेलने की उम्मीद थी, लेकिन अब वह बाहर हो गए हैं।

FIFA World Cup 2022 : विश्व कप शुरू होने से पहले सेनेगल को लगा झटका, दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी सादियो माने चोट के कारण हुए बाहर
Himanshu Singhएजेंसी,दोहाFri, 18 Nov 2022 11:21 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

सेनेगल के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी सादियो माने पैर की चोट की सर्जरी के बाद विश्व कप से बाहर हो गए हैं। बायर्न म्यूनिख और सेनेगल फुटबॉल महासंघ ने यह जानकारी दी। बायर्न की ओर से जारी बयान के मुताबिक 30 साल के माने के दाहिने पैर का शुक्रवार देर रात ऑस्ट्रिया के इन्सब्रुक में ऑपरेशन हुआ। उन्होंने यह चोट आठ नवंबर को वेडर ब्रेमेन के खिलाफ जर्मन लीग के मैच में लगी थी।

बायर्न ने कहा, ''एफसी बायर्न के अग्रिम पंक्ति का यह खिलाड़ी अब विश्व कप में सेनेगल के प्रतिनिधित्व के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा और अगले कुछ दिनों में म्यूनिख में अपना रिहैबिलिटेशन (उपचार से उबरने की प्रक्रिया) शुरू करेगा।''

सेनेगल टीम के चिकित्सक मैनुअल अफोंसो ने इससे पहले उम्मीद जतायी थी कि माने विश्व कप के कुछ मैचों में खेलेंगे लेकिन अब इसकी कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, '' हमने आज का एमआरआई देखा है और दुर्भाग्य से उनकी प्रगति उम्मीदों के अनुकूल नहीं है ।'' 

FIFA World Cup 2022 Schedule: क्रिकेट के बाद सजेगा फुटबॉल वर्ल्ड कप का मेला, यहां देखें पूरा शेड्यूल 

सेनेगल की टीम सोमवार को नीदरलैंड के खिलाफ मैच से विश्व कप में अपने अभियान को शुरू करेगी। ग्रुप ए में टीम के सामने इसके बाद मेजबान करत और इक्वाडोर की चुनौती होगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें