फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ खेलविश्व कप में नेमार वापसी करेंगे या नहीं, कैमरून के खिलाफ मैच के बाद फैसला करेगा ब्राजील

विश्व कप में नेमार वापसी करेंगे या नहीं, कैमरून के खिलाफ मैच के बाद फैसला करेगा ब्राजील

नेमार को सर्बिया के खिलाफ टीम के पहले मैच में दाहिने टखने में चोट लग गई थी। जिसके बाद ब्राजील टीम के डॉक्टरों ने अभी तक नेमार की वापसी की समय सीमा नहीं बताई है।

विश्व कप में नेमार वापसी करेंगे या नहीं, कैमरून के खिलाफ मैच के बाद फैसला करेगा ब्राजील
Himanshu Singhएजेंसी,दोहाThu, 01 Dec 2022 10:50 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ब्राजील विश्व कप में कैमरून के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बाद नेमार के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर फैसला करेगा। नेमार को सर्बिया के खिलाफ टीम के पहले मैच में दाहिने टखने में चोट लग गई थी। इसके बाद वह बाकी ग्रुप मुकाबलों के लिए टीम से बाहर हो गए। चोट के कारण वह कैमरून के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। 

ब्राजील के सहायक कोच क्लेबर जेवियर ने गुरुवार को कहा, ''वह प्रगति कर रहे हैं। हम कैमरून के खिलाफ मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और फिर हम इन खिलाड़ियों के बारे में निर्णय लेने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। हमारे पास उनकी वापसी के लिए पहले से ही एक योजना तैयार है।''

FIFA वर्ल्ड कप के बीच दुखद खबर, 22 साल के फुटबॉलर का ट्रेनिंग के दौरान हुआ निधन

जेवियर ने योजना के बारे में विस्तार से नहीं बताया। ब्राजील टीम के डॉक्टरों ने अभी तक नेमार की वापसी की समय सीमा नहीं बताई है और ना ही यह बताया है कि वह टूर्नामेंट में वापसी कर पाएंगे या नहीं।