Hindi Newsखेल न्यूज़FIFA World cup 2018 Group C France Australia Denmark and Peru will face off each Other

FIFA WC 2018:फ्रांस है 'ग्रुप C' की सबसे ताकतवर टीम,बाकी 3 भी कम नहीं

वर्ल्ड कप का ग्रुप ‘सी' फ्रांस के ईद-गिर्द नजर आ रहा है। इस ग्रुप में आॅस्ट्रेलिया, डेनमार्क और पेरू को भी कमजोर नहीं...

Sat, 2 June 2018 08:19 PMलाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

मजबूत बेंच स्ट्रेंथ और प्रतिभावान खिलाड़ी हैं फ्रांस की ताकत

1 / 4

वर्ल्ड कप का ग्रुप ‘सी' फ्रांस के ईद-गिर्द नजर आ रहा है। यूरो कप के फाइनल में पहुंचकर फ्रांस वर्ल्ड कप के लिए अपने इरादे जाहिर कर चुका है। यूरोप की लीग में फ्रांसीसी खिलाड़ी जलवा बिखेर रहे हैं, पर इस ग्रुप में डेनमार्क और पेरू को भी कमजोर नहीं कहा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया नए कोच के सहारे अंतिम-16 में प्रवेश कर पाता है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी। ग्रुप ‘सी' की टीमों पर सुफल भट्टाचार्य का आकलन...

FIFA WC 2018:स्पेन और पुर्तगाल पर टिका है 'ग्रुप B' का रोमांच

मजबूत बेंच स्ट्रेंथ और प्रतिभावान खिलाड़ी हैं फ्रांस की ताकत
फ्रांस के कोच दिदिएर डेसचैम्प्स अपनी टीम को लेकर किसी गलतफहमी के शिकार नहीं है। वह साफ कहते हैं कि जर्मनी, स्पेन और ब्राजील के स्तर की टीम भले ही उनके पास नहीं है, लेकिन फ्रेंच खिलाड़ी विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है। यह सच है कि फ्रांस की टीम इस बार अलग रंग में नजर आएगी। टीम में बेशुमार प्रतिभाएं हैं। हर पोजीशन पर बेंचस्ट्रेंथ मजबूत है, यही टीम का मजबूत पक्ष है। पिछले दो वर्ल्ड कप में फ्रांसीसी टीम मैदान के बाहर ज्यादा विवादों में रही है। इसका खामियाजा भी टीम को उठाना पड़ा है। हालांकि पद संभालने के बाद कोच डेसचैम्प्स खिलाडि़यों के बीच बेहतर माहौल बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं। टीम में एंटोन ग्रिजमैन, पॉल पोग्बा, मबापे, सैमुअल उमीटी, ह्यूगो लॉरिस जैसे दिग्गज हैं जो अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं।

FIFA WC 2018:मैक्सिको जीते विश्व खिताब,इसके लिए गार्सिया ने सबसे खाई लात

खास खिलाड़ी

एंटोन ग्रिजमैन, पॉल पोग्बा, मबापे, सैमुअल उमीटी

पसंदीदा शैली: 4-4-2 या 4-4-3

कोच: दिदिएर डेसचैम्प्स

14 बार वर्ल्ड कप खेले

01 खिताब जीते

फीफा रैंकिंग: 07

विश्व कप 2018 में मैच

पहला मैच: 16 जून-फ्रांसvsऑस्ट्रेलिया

दूसरा मैच: 21 जून फ्रांसvsपेरू

तीसरा मैच: 26 जून डेनमार्कvsफ्रांस
 

उलटफेर करने में सक्षम है डेनमार्क की फुटबॉल टीम

2 / 4

ब्राजील वर्ल्ड कप में डेनमार्क की टीम क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी। लेकिन इस बार बड़े मंच पर खुद को साबित करने के लिए डेनिश खिलाड़ी बेताब हैं। पोलैंड और आयरलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद टीम जोश से भरी हुई है। डेनमार्क को अपने पहले मैच में पेरू से मुकाबला करना है। यह मैच उसके लिए आगे का रास्ता तय कर सकता है। फीफा रैंकिंग में बारहवें स्थान पर काबिज डेनमार्क के कुछ खिलाड़ी इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलते हैं। पिछले बारह मैचों में 11 गोल करने वाले क्रश्चियिन एरक्सिन इस टीम की जान है। कोच हारेडे जोश में कहते हैं कि वर्ल्ड कप में ऐसे ही सितारों का होना जरूरी है।

FIFA WC 2018:स्पेन और पुर्तगाल पर टिका है 'ग्रुप B' का रोमांच

खास खिलाड़ी: क्रश्चियिन एरक्सिन, सिमोन जाएर, निकलास बेंटनार

पसंदीदा शैली: 4-3-3

कोच: ऐज हारेडे 

04 बार वर्ल्ड कप खेले

00 कोई खिताब नहीं जीता

फीफा रैंकिंग: 12

विश्व कप 2018 में मैच

16 जून: पेरूvsडेनमार्क

21 जून: डेनमार्कvsऑस्ट्रेलिया

26 जून: डेनमार्कvsफ्रांस
 

आॅस्ट्रेलियाई टीम के पास है बड़ी टीमों को चौंकाने का टैलेंट

3 / 4

सॉकरूस यानि ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह लगातार चौथा वर्ल्ड कप है। ब्राजील में ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही थी, लेकिन इस बार हौसले बुलंद हैं। हालांकि कोच को लेकर बीते कुछ माह ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल भरे रहे हैं। बर्ट वान मारविक कोच की भूमिका में टीम के साथ रूस में मौजूद रहेंगे। नवंबर में होंडुरास के खिलाफ प्लेऑफ जीतने के बाद तत्कालीन कोच एंजे पोस्तेकोगलोऊ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी शैली को लेकर काफी सवाल उठाए गए थे। वैसे ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछला वर्ल्ड कप अच्छा नहीं था। टीम ग्रुप चरण में असहज नजर आई थी। इस बार भी यह टीम आसान ग्रुप में नहीं है।

FIFA WC 2018:मैक्सिको जीते विश्व खिताब,इसके लिए गार्सिया ने सबसे खाई लात

खास खिलाड़ी: मैथ्यू रेयान, टॉमी जुरिक,टिम कैहिल

पसंदीदा शैली: 3-4-1-2 (नए मैनेजर नई शैली अपना सकते हैं)

कोच: बर्ट वान मारविक 

04 बार वर्ल्ड कप खेले

00 कोई खिताब नहीं जीता

फीफा रैंकिंग: 40

विश्व कप 2018 में मैच

16 जून: फ्रांसvsऑस्ट्रेलिया

21 जून: डेनमार्कvsऑस्ट्रेलिया

26 जून: ऑस्ट्रेलियाvsपेरू

पेरू को 36 साल के लंबे इंतजार के बाद विश्व कप में मिला है मौका

4 / 4

36 साल के इंतजार के बाद दक्षिण अमेरिकी टीम को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला है। क्वालीफाइंग में ब्राजील और उरुग्वे के बाद पेरू ने तीसरा स्थान हासिल किया। यह टीम क्वालीफाइंग मैचों में आक्रामक अंदाज में नजर आई। गोल करने के मामले में साउथ अमेरिकन जोन में तीसरे स्थान पर रही। पेरू आक्रामक फुटबॉल के सहारे ग्रुप ‘सी' में उलटफेर करने में सक्षम है। फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में 11 वें नंबर की टीम का अंतिम सोलह में पहुंचने का दावा काफी मजबूत माना जा रहा है। छोटे-छोटे पास और गेंद पर कब्जा बनाए रखने की रणनीति के साथ यह टीम मैदान में उतरती है। 

FIFA WC 2018: वर्ल्ड कप कैंप में ब्राजील की मुख्य टीम में शामिल नहीं हुए नेमार

खास खिलाड़ी: आंद्रे कैरिलो, एडिसन फ्लोरेस, क्रश्चियिन क्यूएवा, पाउलो

पसंदीदा शैली: 4-2-3-1

कोच: रिकार्डो गरेका

04 बार वर्ल्ड कप खेले

00 कोई ​खिताब नहीं जीता

फीफा रैंकिंग: 11

विश्व कप 2018 में मैच

16 जून: पेरू vs डेनमार्क

21 जून: फ्रांस vs  पेरू

26 जून: ऑस्ट्रेलिया vs पेरू