फोटो गैलरी

Hindi News खेलFIFA WC 2018: बार्सिलोना क्लब का विश्व कप में 88 वर्षों से अनवरत जारी है यह अभियान

FIFA WC 2018: बार्सिलोना क्लब का विश्व कप में 88 वर्षों से अनवरत जारी है यह अभियान

रूस में जारी 21वें फीफा विश्व कप के दौरान बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। स्पेनिश ला लीगा चैम्पियन बार्सिलोना फुटबॉल विश्व कप के 88 वर्षों के इतिहास में पहला ऐसा क्लब बन गया...

FIFA WC 2018: बार्सिलोना क्लब का विश्व कप में 88 वर्षों से अनवरत जारी है यह अभियान
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 17 Jun 2018 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

रूस में जारी 21वें फीफा विश्व कप के दौरान बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। स्पेनिश ला लीगा चैम्पियन बार्सिलोना फुटबॉल विश्व कप के 88 वर्षों के इतिहास में पहला ऐसा क्लब बन गया है, जिसका अब तक खेले गए 21 फीफा विश्व कप के हर ग्रुप में कम से कम एक खिलाड़ी रहा है। हालांकि, कैटेलानिया के इस दिग्गज फुटबॉल क्लब के लिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है, जिसकी भारी भरखम फैन फॉलोविंग है। बार्सिलोना को फुटबॉल इतिहास का सबसे सफल क्लब माना जाता है।

फीफा विश्व कप 2018 से जुड़ी खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें 

स्पेनिश ला लीगा का 25 बार खिताब जीतने वाला, चार बार का चैम्पियंस लीग खिताबधारी बार्सिलोना क्लब दुनियाभर के शीर्ष फुटबॉलरों को अपनी ओर आ​कर्षित करता है। हर बार की तरह इस बार भी फीफा विश्व कप में दुनियाभर के 32 देशों की फुटबॉल टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिनमें से दो सर्वश्रेष्ठ टीमें 15 जुलाई को 21वें फीफा विश्व कप के खिताबी मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगी। इस बार फीफा विश्व कप के आठों ग्रुप्स में बार्सिलोना के लिए खेलने वाले प्लेयर्स हैं...

 

FIFA WC 2018: रोते हुए फैन से मिलने गए रोनाल्डो के VIDEO ने जीत लिया सबका दिल

ग्रुप A: लुईस सुआरेज (उरूग्वे)

ग्रुप B: आंद्रे इनिएस्ता, सर्जियो बस्क्वेस्ट्स, गेरार्ड पीके और जॉर्डी अल्बा (सभी स्पेन की टीम में)

ग्रुप C: सैमुअल उमतिती और ओस्माने डेम्बेले (फ्रांस)

ग्रुप D: लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना), इवान रैकिटिक (क्रोएशिया)

ग्रुप E: फिलिप कोटिन्हो और पॉलिन्हो (ब्राजील)

ग्रुप F: मार्क आंद्रे टेरे स्टेगेन (जर्मनी)

ग्रुप G: थॉमस वर्माएलेन (बेल्जियम)

ग्रुप H: येरी मीना (कोलंबिया)

THE STORY OF FIFA WORLD CUP TROPHY

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें