फोटो गैलरी

Hindi News खेलFIFA WC 2018: मेसुत ओजिल पर उठे सवाल तो पिता ने कहा-छोड़ दो जर्मन टीम

FIFA WC 2018: मेसुत ओजिल पर उठे सवाल तो पिता ने कहा-छोड़ दो जर्मन टीम

जर्मनी के स्टार खिलाड़ी मेसुत ओजिल के पिता फीफा वर्ल्ड कप 2018 में राष्ट्रीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के लिए अपने बेटे को बलि का बकरा बनाए जाने से काफी दुखी हैं। ओजिल की ईमानदारी पर सवाल उठाए जाने पर...

FIFA WC 2018: मेसुत ओजिल पर उठे सवाल तो पिता ने कहा-छोड़ दो जर्मन टीम
लाइव हिन्दुस्तान टीम।,बर्लिन। Mon, 09 Jul 2018 01:45 PM
ऐप पर पढ़ें

जर्मनी के स्टार खिलाड़ी मेसुत ओजिल के पिता फीफा वर्ल्ड कप 2018 में राष्ट्रीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के लिए अपने बेटे को बलि का बकरा बनाए जाने से काफी दुखी हैं। ओजिल की ईमानदारी पर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने अपने बेटे को जर्मनी की टीम छोड़ने तक के लिए कहा है। गत चैंपियन जर्मनी ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था। ओजिल के पिता मुस्तफा ओजिल ने कहा कि यदि वह ओजिल के स्थान पर होते तो अभी तक टीम छोड़ देते। 

तुर्क मूल के खिलाड़ी हैं मेसुत ओजिल
दरअसल ओजिल तुर्क मूल के खिलाड़ी हैं। उनपर पहले से ही तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के साथ तस्वीर खिंचाने के बाद दबाव था। जर्मनी टीम के मैनेजर ओलिवर बियरहॉफ ने तो कहा कि ओजिल को टीम से हटा दिया जाना चाहिए था। ओजिल के पिता ने कहा, 'यह बयान अपमानजनक है। इसका मकसद अपनी गर्दन बचाना है। ओजिल ने जर्मनी के लिए बहुत कुछ दिया है, उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है। यह बहुत गलत है। मैं उसकी जगह होता तो टीम छोड़ देता।'

FIFA WC 2018: कप्तानों ने बदली फ्रांस, बेल्जियम और इंग्लैंड, क्रोएशिया की किस्मत

 

FIFA WC 2018: राष्ट्रपति पुतिन ने रूसी फुटबाल टीम को दी शाबाशी, थपथपाई पीठ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें