फोटो गैलरी

Hindi News खेलFA Cup: लगातार 15वीं जीत के साथ मैनचेस्टर सिटी क्वार्टर फाइनल में

FA Cup: लगातार 15वीं जीत के साथ मैनचेस्टर सिटी क्वार्टर फाइनल में

इंग्लिश फुटबॉल के इतिहास के सबसे सीजन में से एक होने के बावजूद मैनचेस्टर सिटी ने रिकॉर्ड 15वीं जीत दर्ज करते हुए एफए कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पेप गार्डियोला की टीम ने स्वानसी...

FA Cup: लगातार 15वीं जीत के साथ मैनचेस्टर सिटी क्वार्टर फाइनल में
Namita Shuklaएजेंसी,लंदनThu, 11 Feb 2021 10:43 AM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लिश फुटबॉल के इतिहास के सबसे सीजन में से एक होने के बावजूद मैनचेस्टर सिटी ने रिकॉर्ड 15वीं जीत दर्ज करते हुए एफए कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पेप गार्डियोला की टीम ने स्वानसी को बुधवार को 3-1 से हराया।

सिटी ने किसी टॉप टीम का लगातार सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भी बनाया । इससे पहले प्रेस्टन ने 1892 में लगातार 14 जीत दर्ज की थी, जबकि आर्सेनल ने 1987 में यह कारनामा दोहराया था। कोरोना महामारी से फुटबॉल शेड्यूल अस्त-व्यस्त होने के बाद टीमों को लगातार मैच खेलने पड़ रहे हैं।

प्रीमियर लीग या घरेलू कप के मैच हर तीन-चार दिन के अंतर पर हो रहे हैं। शेफील्ड युनाइटेड ने भी ब्रिस्टल सिटी को 1-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। वहीं लीसेस्टर भी ब्राइटन को एक गोल से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें