फोटो गैलरी

Hindi News खेलEURO CUP 2020: नीदरलैंड ने उत्तरी मेसाडोनिया को 3-0 से हराया

EURO CUP 2020: नीदरलैंड ने उत्तरी मेसाडोनिया को 3-0 से हराया

मेंफिस डिपे के शानदार खेल की मदद से नीदरलैंड ने यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में अपना अजेय अभियान कायम रखते हुए उत्तरी मेसाडोनिया को 3-0 से हराया। इटली के बाद नीदरलैंड दूसरी टीम है जिसने ग्रुप चरण में...

EURO CUP 2020: नीदरलैंड ने उत्तरी मेसाडोनिया को 3-0 से हराया
एजेंसी,एम्सटरडमTue, 22 Jun 2021 10:35 AM
ऐप पर पढ़ें

मेंफिस डिपे के शानदार खेल की मदद से नीदरलैंड ने यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में अपना अजेय अभियान कायम रखते हुए उत्तरी मेसाडोनिया को 3-0 से हराया। इटली के बाद नीदरलैंड दूसरी टीम है जिसने ग्रुप चरण में तीनों मैच जीते।

मेंफिस ने 24वें मिनट में एक गोल किया और 51वें मिनट में दूसरे गोल में जार्जिनियो विजनाल्डम की मदद की।  इसके सात मिनट बाद गोलकीपर ने उनका शॉट बचा लिया, लेकिन रिबाउंड पर जार्जिनियो ने गोल दाग दिया। मेंफिस ने इसी सप्ताह लियोन को छोड़कर बार्सिलोना के साथ करार किया है।

वहीं जार्जिनियो अब लिवरपूल की बजाय पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेलेंगे। इस मैच से पहले ही नीदरलैंड अगले दौर से पहुंच चुका था और उत्तरी मेसाडोनिया बाहर हो चुका था। उत्तरी मेसाडोनिया के कप्तान गोरान पांडेव का यह आखिरी मैच था।

SAI ने टॉप्स सीईओ पद के लिए आमंत्रित किए आवेदन, अगस्त 2021 तक है कार्यकाल 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें