अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित अपने देश की स्थिति के बीच गोल्फ खेला जिसको लेकर उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। ट्रंप ने हाल ही में उनके गोल्फ खेलने को लेकर मीडिया कवरेज के खिलाफ ट्वीट कर कहा कि बाहर निकलने के लिए या थोड़ा व्यायाम करने के लिए मैं हर वीकेंड पर गोल्फ खेलता हूं। फर्जी और भ्रष्टाचारी न्यूज ने इसे ऐसे दिखाया है जिससे यह पाप की तरह लगने लगा है।
....3 months and, if I waited 3 years, they would do their usual “hit” pieces anyway. They are sick with hatred and dishonesty. They are truly deranged! They don’t mention Sleepy Joe’s poor work ethic, or all of the time Obama spent on the golf course, often flying to....
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 25, 2020
....3 months and, if I waited 3 years, they would do their usual “hit” pieces anyway. They are sick with hatred and dishonesty. They are truly deranged! They don’t mention Sleepy Joe’s poor work ethic, or all of the time Obama spent on the golf course, often flying to....
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 25, 2020
अमेरिका के प्रमुख प्रकाशनों ने दरअसल देश में कोरोना वायरस से लगभग एक लाख लोगों की मौत के बीच ट्रम्प के वर्जीनिया में गोल्फ खेले जाने को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की थी जिसे लेकर उन्होंने यह ट्वीट किया है। राष्ट्रपति ने कहा कि मीडिया ने यह क्यों नहीं कहा कि मैंने तीन महीने बाद पहली बार गोल्फ खेला है और अगर मैं तीन वर्ष बाद भी गोल्फ खेलता तब भी वे इसी तरह से ही कहते।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि वे नफरत और बेईमानी के आदी हो चुके हैं तथा वे वास्तव में विक्षिप्त हैं। इससे पहले ट्रम्प के डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन ने एक बयान जारी कर राष्ट्रपति के गोल्फ खेले जाने की कड़ी आलोचना की थी।
कोविड-19: न्यूजीलैंड टूर्नामेंट से होगी पेशेवर टेनिस की वापसी