Hindi Newsखेल न्यूज़Despite losing three penalties Barcelona registered a win

तीन पेनल्टी गंवाने के बावजूद बार्सिलोना ने दर्ज की जीत

बार्सिलोना टॉप पर काबिज रीयाल मैड्रिड से 12 प्वॉइंट्स पीछे है। रीयाल मैड्रिड ने गेटाफे को 2-0 से हराया था। इस जीत से बार्सिलोना ने सभी टूर्नामेंट में अपना अजेय अभियान 15 मैच तक पहुंचा दिया है।

Namita Shukla एपी, मैड्रिडMon, 11 April 2022 01:12 PM
share Share
Follow Us on
तीन पेनल्टी गंवाने के बावजूद बार्सिलोना ने दर्ज की जीत

बार्सिलोना ने तीन पेनल्टी गंवाने के बावजूद लेवांटे पर 3-2 से जीत दर्ज की, जिससे वह स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। बार्सिलोना ने दूसरे हॉफ में तीन पेनल्टी गंवाई थी, लेकिन सब्स्टीट्यूट लुक डे जोंग का इंजरी टाइम में किया गया गोल उसे तीन प्वॉइंट्स दिला गया।

इस जीत से बार्सिलोना ने सभी टूर्नामेंट में अपना अजेय अभियान 15 मैच तक पहुंचा दिया है। इससे वह ला लिगा प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। बार्सिलोना टॉप पर काबिज रीयाल मैड्रिड से 12 प्वॉइंट्स पीछे है। रीयाल मैड्रिड ने शनिवार को गेटाफे को 2-0 से हराया था।

एक अन्य मैच में रीयाल सोसिडाड ने एल्ची को 2-1 से हराकर चैंपियन्स लीग में अपनी जगह सुरक्षित करने की कवायद जारी रखी। अन्य मैचों में एस्पेनयोल ने सेल्टा विगो को और ओसासुना ने अलावेस को समान 1-0 के अंतर से हराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें