फोटो गैलरी

Hindi News खेलFIFA 2018: बेकहम की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच!

FIFA 2018: बेकहम की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच!

फीफा वर्ल्ड कप के जोरदार रोमांच के बीच फुटबॉल के दिग्गजों में गिने जाने वाले खिलाड़ी और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम ने फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है। बेकहम ने उम्मीद जतायी है कि रूस में...

FIFA 2018: बेकहम की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच!
बीजिंग, एजेंसीThu, 21 Jun 2018 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

फीफा वर्ल्ड कप के जोरदार रोमांच के बीच फुटबॉल के दिग्गजों में गिने जाने वाले खिलाड़ी और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम ने फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है। बेकहम ने उम्मीद जतायी है कि रूस में खेले जा रहे वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला अर्जेंटीना और इंग्लैंड के बीच हो सकता है। विश्व कप के शुरूआती मैच में इंग्लैड के प्रदर्शन ने बेकहम को प्रभावित किया है। इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में ट्यूनीशिया को 2-1 हराया था। 

फीफा वर्ल्ड कप की खबरें पढ़ने के लिए यहां CLICK करें

...इसलिए बेकहम ने लिए ये दो नाम
बेकहम ने चीन में फुटबाल लीग के प्रचार कार्यक्रम के इतर कहा , 'मुझे लगता है अर्जेंटीना विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा। अगर यह होता है तो स्पष्ट रूप से मैं चाहूंगा की इंग्लैंड इस खिताब को जीते, ऐसा इसलिए क्योंकि मैं अपने देश के लिए थोड़ा पक्षपाती और भावुक हूं।' बता दें कि इंग्लैंड ने सिर्फ एक बार 1966 में जर्मनी को हराकर विश्व कप का खिताब जीता था। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचना था जब बेकहम टीम के कप्तान थे। 

FIFA WC: डेनमार्क के खिलाफ मैच को 1-1- से ड्रॉ कराने में कामियाब रही ऑस्ट्रेलिया

LIVE रिपोर्टिंग कर रही थी महिला पत्रकार, फुटबॉल फैन ने की अश्लील हरकत- वीडियो वायरल

बेकहम ने टीम को किया आगाह
मैचेस्टर यूनाईटेड और रियाल मैड्रिड के इस पूर्व मिडफील्डर ने हालांकि गेरेथ साउथगेट की टीम को आगाह किया उनके लिए आगे का रास्ता काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं कि हमने ग्रुप चरण के पहले मैच में जीत दर्ज की। इंग्लैंड की युवा टीम है, उनके पास अनुभव की कमी है और विश्व कप का सफर हर मैच के बाद कठिन होता जाएगा क्योंकि टूर्नामेंट में कई अच्छी टीमें खेल रही हैं।' 

Fifa WC2018: स्पेन की जीत से ग्रुप ऑफ डेथ बना ग्रुप-B

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें