ब्रिटिश की चार महिला खिलाड़ियों की गुप्त तस्वीरें और वीडियो को चुराकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। ब्रिटिश में महिला खिलाड़ियों पर एक बड़ा साइबर अटैक हुआ है, जिसमें 100 से ज्यादा महिला खिलाड़ियों को निशाना बनाया गया है और उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो को चुराकर वायरल कर दिया गया है। इस घटना के बाद महिला खिलाड़ी काफी डरी हुईं हैं और उनका कहना है कि आगे क्या करें यह सोच पाना उनके लिए काफी मुश्किल है।
प्रेग्नेंट हैं रेसलर बबीता फोगाट, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दी जानकारी
आईक्लाउड लीक के जरिए कम से कम 100 से ज्यादा तस्वीरें और मेसैज को चुराकर ऑनलाइन पोस्ट किया गया है। जो महिला खिलाड़ी इस घटना की शिकार हुईं हैं, वह डार्क वेब से इन सभी मेटेरियल को हटाने का प्रयास कर रही हैं। इनमें से ही एक एथलीट के लगभग 100 मेसैज आईक्लाउड के जरिए चुराए गए हैं। यह ब्रिटिश महिला एथलीट खिलाड़ियों पर काफी बड़ा साइबर अटैक किया गया है। इस घटना की शिकार हुई एक एथलीट ने कहा, 'यह काफी मुश्किल है जानना कि हम अब आगे क्या करें, इस तरह की घटना करने वाले लोग बीमार होते हैं। हमारे साथ काफी बुरे केस हुए हैं, यहां तक की लोगों ने चुराए हुए मेटेरियल के लिए हमको ब्लेकमैल तक किया है।'